बलिया। पुलिस अधीक्षक बलिया डॉ0 विपिन ताडा के नेतृत्व में जनपद में गुमशुदा मोबाइल फोन की रिकवरी के संबंध में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सर्विलांस टीम बलिया को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुयी।
उल्लेखनीय है कि जनपद के विभिन्न नागरिकों द्वारा उनके मोबाइल फोन की गुमशुदगी के संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया था। जिस पर सर्विलांस टीम बलिया द्वारा लगातार प्रयासों से कुल 10 मोबाइल फोन की रिकवरी की गई है। रिकवरी किए गए मोबाइल फोन को आज दिनांक 29.12.2020 को अपर पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस कार्यालय बलिया में मोबाइल स्वामियों/धारकों को फिर से उनका मोबाईल फोन उपलब्ध कराया गया। जिनका विवरण निम्न है-
1. अंकुश सिंह निवासी काशीपुर कोतवाली बलिया।
2.मंजीत यादव निवासी सवरूपुर रसड़ा बलिया।
3.अमित सिंह निवासी राजपूत नेवरी कोतवाली बलिया ।
4.नेहा देवी निवासी रहेलापाली सिकन्दरपुर बलिया ।
5. कमलेश शर्मा निवासी शिवपुर दीयर कोतवाली बलिया।
6.वंदना पाल निवासी मुलायम नगर कोतवाली बलिया ।
7. विश्वनाथ सिंह निवासी मैरिटार बाँसडीह बलिया।
8. पंकज प्रसाद निवासी बनियापुर सहतवार बलिया ।
9. मार्कंडेय सिंह निवासी रोहुआ बाँसडीह रोड पलिया ।
10.शबनम परवीन निवासी मिठवार फेफना बलिया।
मोबाइल धारकों द्वारा मोबाइल मिलते ही खुशी जाहिर करते हुए बलिया पुलिस को धन्यवाद दिया गया।
*मोबाइल फोन बरामद करने वाली पुलिस टीम-*
1. उ0नि0 श्री राजकुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस टीम बलिया ।
2. आरक्षी शशि प्रताप सिंह सर्विलांस टीम बलिया ।
3. आरक्षी राकेश कुमार यादव सर्विलांस टीम बलिया ।
4. आरक्षी रोहित कुमार यादव सर्विलांस टीम बलिया ।
*दिनांक - 29.12.2020*
0 Comments