लखनऊः 13 दिसंबर 2020: उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पूर्वांचल विकास निधि के तहत जनपद बलरामपुर की 3चालू परियोजनाओं के लिए रू0 97 लाख35 हजार की धनराशि का आवंटन द्वितीय किस्त के रूप मे किया गया है ।इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन हेतु रु0 496.20 लाख की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदान करते हुए उसके सापेक्ष रू0 99.24 लाख की धनराशि के रूप में पूर्व में प्रथम किस्त के रूप मे अवमुक्त की जा चुकी है। इस संबंध में आवश्यक शासनादेश उत्तर प्रदेश शासन लोक निर्माण अनुभाग -14 द्वारा जारी किया जा चुका है।
इन परियोजनाओं में जनपद बलरामपुर में निनोहनी चरनगहिया सम्पर्क मार्ग से धंधरा तक संपर्क मार्ग, जमुनी से कुड़ोहा नाले तक संपर्क मार्ग तथा सिरसिहवा से दुल्हिनडीह संपर्क मार्ग का निर्माण किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने सभी संबंधित अधिकारियों व बलरामपुर के मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि इन परियोजनाओं को निर्धारित समय सीमा के अन्दर अनिवार्य रूप से पूरा किया जाए।
बी एल यादव
सूचना अधिकारी
addComments
Post a Comment