कई बार आश्वासन के बावजूद भी डॉ0 राजेंद्र प्रसाद एवं उनकी राजवंशी देवी की प्रतिमा अनावरण ना होने के कारण काफी मायूसी छाई रही वक्ता द्वारा कहा गया कि किसी राजनेता के पास आज तक चंद्र मिनट का समय का भाव हो जाने के कारण अनावरण नहीं हो सका।
बतादे कि करीब एक दशक से अधिक समय से रामपुर स्थित अपराजिता धाम में प्रथम राष्ट्रपति व उनके पत्नी राजबंशी देवी का प्रतिमा लगाया गया है जिनका अनावरण होना बाकी है। इसके लिए माननीयों को कई बार आमंत्रित किया गया था परन्तु अभी तक मूर्तियों का अनावरण नही किया जा सका।
इस मौके पर दर्जनों लोगो उपस्थित रहे विद्यालय के प्रधानाचार्य अभिषेक कुमार श्रीवास्तव सहायक राजदेव राम राज किशोर सिंह चंद्रभान राजाराम अध्यक्षता रजनीश श्रीवास्तव अध्यापक एवं संचालन सुजान राहुल श्रीवास्तव लिपिक ने किया।
0 Comments