शख्स ने पहले अपने रिश्तेदार को मौत के घाट उतारा, बाद में खुद कर ली खुदकुशी


नई दिल्ली। देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली ( crime in Delhi ) से सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। यहां शक के कारण एक शख्स ने पहले अपने रिश्तेदार को मौत के घाट उतार दिया, बाद में खुद भी खुदकुशी कर ली। इस घटना से पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है। वहीं, पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर घटना की छानबीन शुरू कर दी है।


अवैध संबंध के शक में हत्या


घटना हौजकाजी इलाके की है। बताया जा रहा है कि साहल नामक शख्स ने अपनी पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक रिश्तेदार को मौत के घाट उतार दिया। बाद में खुद भी फांसी के फंदे पर झूल गया। एक घर से एक साथ दो-दो लाशें मिलने से हाहाकार मच गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साहल को शक था कि उसकी पत्नी का संबंध इमरान नामक रिश्तेदार से है। पिछले कई दिनों से इस मामले को लेकर पति-पत्नी के बीच कलह मचती रहती थी। इतना ही इस प्रकरण में साहल जेल की हवा भी खा चुका है। इतना ही नहीं साहल मानसिक तनाव में भी आ चुका था। वहीं, उसकी पत्नी बच्चों के साथ मायके चली गई थी।


यह था मामला


पुलिस के मुताबिक, मृतक की पत्नी का मायके मटिया महल में है। रविवार को साहल बच्चों से मिलने और उनके लिए कुछ सामान लेकर मटिया महल पहुंचा। बाद में इमरान को साथ लेकर अपने घर हौजकाजी आ गया। इसके बाद दोनों ने जमकर शराब पी और बाद में दोनों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। मामला काफी बिगड़ता चला गया। इसके बाद साहल ने नशे की हालत में गला दबाकर इमरान की हत्या कर दी। बाद में खुद फांसी के फंदे से झूल गया। रात को करीब 12 बजे पुलिस को इस घटना की सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और दोनों को हॉस्पिटल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पुलिस मृतक की पत्नी से पूछताछ कर रही है। साथ ही इस घटना के संबंध में अन्य लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इधर, इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है।


 


Post a Comment

0 Comments