गोरखपुर 07 अक्टूबर, 2020: श्री सुधीर चन्द्र प्रसाद ने 07 अक्टूबर, 2020 को पूर्वोत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक का पदभार ग्रहण कर लिया। इसके पूर्व, आप मुख्य परियोजना प्रबन्धक/एफ.ओ.आई.एस. एवं प्रशासन के पद पर उत्तर रेलवे, नई दिल्ली में कार्यरत थे।
05 जनवरी, 1962 को जन्में श्री प्रसाद ने मगध विश्वविद्यालय से 1982 में स्नातक की उपाधि प्राप्त की तथा वर्ष 1987 बैच के भारतीय रेल यातायात सेवा के अधिकारी के रूप में रेल सेवा में आए। आपकी आपने परिचालन एवं वाणिज्य विभाग के अतिरिक्त संरक्षा, क्रिस, काॅनकोर, निर्माण संगठन के अतिरिक्त पूर्वोत्तर रेलवे के समस्तीपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक, वाराणसी मंडल में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक, वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी, पष्चिम मध्य रेलवे के जयपुर एवं बीकानेर मंडल में वरिष्ठ परिचालन प्रबन्धक, पूर्वोत्तर सीमान्त रेलवे, मालीगाॅव में मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/एफ. एम., मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक, उत्तर रेलवे, दिल्ली में मुख्य दावा अधिकारी, मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/पी.एम., मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक/परियोजना के महत्वपूर्ण पदों पर अपने उत्तरदायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। आपने सिंगापुर एवं मलेशिया में भी कुषल प्रषिक्षण प्राप्त किया। श्री प्रसाद की किताबें पढ़ने, यात्रायें करने एवं विभिन्न खेलों में रूचि है।
श्री प्रसाद को रेल प्रबन्धन एवं प्रशासन का गहन अनुभव प्राप्त है। आप रेल अधिकारियों एवं कर्मचारियों में सामान्य रूप से लोकप्रिय है।
addComments
Post a Comment