रेलवे का बड़ा ऐलान! 15 अक्‍टूबर चलेंगी 200 स्पेशल ट्रेने, जानें कब से शुरू होगी बुकिंग


नई दिल्ली। Indian Railway 200 Special Trains : देश अनलॉक होने के साथ ही अब भारतीय रेल (IRCTC Train Ticket Booking) भी चरणबद्ध अनलॉक (Unlock) हो रही है। रेलवे ने त्योहारी सीजन ( Festival Season ) में 15 अक्टूबर से 200 अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और सीईओ विनोद कुमार यादव (Vinod Kumar Yadav ) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए इसकी घोषणा की।


उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें ( 200 Special Train From 15 Oct ) चलाने की योजना बनाई जा रही है। यादव ने यह भी कहा है कि जरूरत पड़ी तो इनकी संख्या और भी बढ़ाई जा सकती है। बता दें कि 22 मार्च से फिलहाल सभी नियमित यात्री ट्रेनों को रद्द किया हुआ है। लेकिन, अब धीरे धीरे ट्रेनें शुरू हो रही हैं।


15 अक्टूबर से चलेंगी ट्रेनें ट्रेनों को लेकर यादव ने कहा, ‘‘हमने जोन के महाप्रबंधकों के साथ बैठक कर निर्देश दिया है कि वे स्थानीय प्रशासन से बातचीत कर कोरोना की स्थिति की समीक्षा करें। वहीं, इसकी रिपोर्ट तलब करें। रिपोर्ट के आधार पर ही फैसला होगा कि त्यौहारी सीजन में कितनी विशेष ट्रेनें चलायी जाएं। उन्होंने कहा कि फिलहाल 200 ट्रेनें चलाने की योजना है, लेकिन यात्रियों के भार के अनुसार इसे बढ़ाया भी जा सकता है।


कब से शुरू होगी बुकिंग फिलहाल रेलवे की 15 अक्टूबर से 30 नवंबर के बीच 200 विशेष ट्रेनें चलाने की योजना है। हालांकि, इस पर अंतिम मुहर लगना बाकी है। ट्रेनों की संख्या और टाइम टेबल तय होने के बाद ही जल्द ही बुकिंग शुरू की जाएगी। विनोद कुमार यादव का कहना है कि रेलवे एक साथ ट्रेनों के संचालन की बजाय जरूरत के अनुसार हर रोज दो चार ट्रेनें शुरू कर रहा है। क्योंकि कोरोना काल में बहुत सारे चीजों का ध्यान रखना पड़ता है। उन्होंने कहा कि इस दौरान भारतीय रेल यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिए भी अभियान चला रही है और स्टेशनों और ट्रेनों में जरूरी जानकारी दी जा रही है।


ट्रेनों के संचालन में दिक्कत उन्होंने कहा कि कुछ रूटों पर यात्रियों की संख्या संतोषजनक नहीं है। महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, पंजाब, तमिलनाडु और नार्थ ईस्टर्न कुछ ऐसे राज्य हैं, जहां ट्रेनों का संचालन सामान्य करने में दिक्कत आ रही है। दिसंबर 2020 तक ट्रेनों के संचालन के सामान्य होने पर कुछ कहना मुश्किल होगा।


Comments