लखनऊ 26 अक्टूबर 2020: पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल में गठित ‘बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट‘ के विपणन प्रयासों, माल गोदामों में सुधार एवं विस्तार, माल लदान में दी जा रही रियायतों, एन.एम.जी. वैगनों की नियमित उपलब्धता तथा मालगाड़ियों की बढ़ती रफ्तार से सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। मण्डल रेल प्रबन्धक डाॅ0 मोनिका अग्निहोत्री के नेतृत्व में रेल मार्ग के माध्यम से माल निर्यात को काफी बढ़ावा मिल रहा है।
कर्नाटक प्रदेश के कदाकोला स्टेशन (दक्षिण पश्चिम रेलवे) से नेपाल के लिए बुक की गयी 25 एन.एम.जी वैगनों में 1100 अद्द दो पहिया वाहन जिसमें 420 अद्द टी.वी.एस(अपाचे) मोटर साइकिल तथा 680 अद्द टी.वी.एस (स्कूटी) गाड़ियों को नौतनवां स्टेशन पर अनलोडिंग की गयी।
माल परिवहन के क्षेत्र में दी गयी माल भाड़ा प्रोत्साहन योजना से रेल के माध्यम से माल परिवहन बढ़ने के साथ ही उद्योग एवं व्यापारिक जगत की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आ रही है। जिसके फलस्वरूप व्यवसायिक प्रतिष्ठानों का रूझान रेलवे की तरफ बढ़ा है। मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 अग्निहोत्री ने मण्डल की बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट को निर्देशित किया है कि वे व्यापारियों एवं उद्योग समूहों से बेहतर तालमेल स्थापित कर अधिकाधिक माल लदान रेल परिवहन सुविधा से लदान कराने के लिए प्रेरित करते रहे।
addComments
Post a Comment