बलिया। प्रदेश की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने दुर्जनपुर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में हुई फायरिंग में युवक की मौत को लेकर शुक्रवार को शोक सम्बेदना ब्यक्त करते हुए कहा कि यह घटना दर्शाती है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है।
श्री चौधरी ने कहा कि मैं प्रदेश सरकार से मांग करता हूं कि दुर्जनपुर कांड के पीड़ित परिवार को पचास लाख रुपए नगद मुआवजा व परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाय। नेता प्रतिपक्ष के शोक सम्बेदना को सपा प्रवक्ता सुशील पाण्डेय "कान्हजी" ने प्रेस को जारी कर जानकारी दिया।
0 Comments