लखनऊ मंडल : जब तक दवाई नहीं, तब तक ढिलाई नहीं



लखनऊ 08 अक्टूबर 2020। कोविड-19 के सक्रमण से बचाव एवं रोकथाम हेतु माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार ने आज ’’जन आन्दोलन अभियान’’ का शुभारम्भ किया। जिसके परिपेक्ष्य में श्री पीयूष गोयल माननीय रेल तथा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री, भारत सरकार ने रेल भवन, नई दिल्ली से वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के द्वारा समस्त रेलवे अधिकारियों को कोविड-19 से जागरूकता सम्बन्धी शपथ दिलाई- ’’ मै संकल्प लेता हॅू कि मैं कोविड-19 के बारे में सतर्क रहॅूगा और मुझे और मेरे साथियो को इससे जुड़े खतरे को हमेशा ध्यान में रखॅूगा। मै इस घातक विषाणु के प्रसार को रोकने सम्बन्धी सभी आवश्यक सावधानियाॅ बरतने का बचन देता हूॅ। मै कोविड से जुडे़ आचार-व्यवहार का अनुसरण करने और दूसरों को भी इसके लिये प्रोत्साहित करने का भी बचन देता हॅू। मै सदैव माॅस्क/फेस कवर पहनॅूगा, विशेषकर सार्वजनिक स्थलो पर। मैं दूसरो से कम से कम-2 गज की दूरी बनाकर रखूॅगा। मै अपने हाथो को नियमित रूप से और अच्छी तरह साबुन और पानी धोऊॅगा। हम एक साथ मिलकर कोविड-19 के खिलाफ इस लड़ाई को जीतेंगें’’


इसके पश्चात पूर्वमध्य एवं पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक श्री एल॰सी॰ त्रिवेदी ने भी सभी अधिकारियो को आनलाईन माध्यम से उपरोक्त शपथ दिलाई। इसी कड़ी में पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल कार्यालय में श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (प्रशासन) द्वारा उपस्थित सभी अधिकारियो, सुपरवाईजरो एवं कर्मचारियों को शपथ दिलाई गयी। इस अवसर पर अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (परिचालन) श्री शिशिर सोमवंशी, वरिष्ठ मण्डल इंजीनियर (समन्वय) श्री संजय यादव एवं अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।


’’जन आन्दोलन अभियान’’ के अन्र्तगत मण्डल के सभी स्टेशनों, प्रशासनिक कार्यालयो, चिकित्सालयो, डीजल शेड गोण्डा, तथा याॅत्रिक डिपों, अनुरक्षण कार्यालयों, कू्र लाबी, रनिंग रूम आदि पर उपस्थित अधिकारियो एवं रेल कर्मियों द्वारा शपथ ली गयी।


इस दौरान मण्डल के सभी स्टेशनों पर यात्रियों एवं कर्मचारियों को करोना से बचाव व जागरूकता संबंधी ‘जिंगल्स’ व इलेक्ट्रानिक डिस्प्ले तथा पोस्टर्स व बैनर के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है। जन संपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ।


Post a Comment

0 Comments