सिंचाई व बाढ़ खंड के अधिकारियों के लिए जरूरी दिशा-निर्देश
आगामी परियोजनाओं की स्वीकृति की स्थिति की भी समीक्षा की
बलिया। संसदीय कार्य व ग्राम्य विकास राज्यमंत्री आनन्द स्वरूप शुक्ल ने शहर के विभिन्न मुहल्लों व सुरहा ताल के आसपास क्षेत्र में जलजमाव की समस्या को लेकर सिंचाई व बाढ़ खण्ड के अधिकारियों के साथ गुरुवार की शाम डाकबंगले में बैठक की। इसमें खासकर कटहल नाले के रिमॉडलिंग के स्टीमेट बनाने के लिए सिचाई एक्सईएन जेबी पटेल को निर्देशित किया। कहा कि इससे तिखमपुर, परिखरा, विवेकानंद व श्रीराम विहार कालोनी, टैगोरनगर, आनंदनगर आदि जैसे मुहल्लों में जलजमाव की समस्या को हल कर लिया जाए, ताकि अगली बरसात में दिक्कत न हो। बैठक से पहले उन्होंने क्षेत्रीय भ्रमण भी किया।
बैठक में गंगा नदी के कटान से ग्राम हैबतपुर व माल्देपुर को बचाने के लिए 9.69 करोड़ की लागत से होने वाले बचाव कार्य की परिजोयना व ग्राम समूह चैनछपरा, नेम छपरा, उदवन्त छपरा, हासनगर एवं रेपुरा की सुरक्षा के लिए परक्यूपाइन लगाने के लिए 2 करोड़ 93 लाख 79 हजार की परियोजनाओं की स्वीकृति सम्बन्धी कार्यवाही की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि गांवों को बाढ़ कटान से बचाना शासन की शीर्ष प्राथमिकता में एक है।
उन्होंने रेपुरा रिंग बंधे के जीर्णोद्धार व अवशेष भाग के निर्माण कार्य को त्वरित गति से आगे बढ़ाने का निर्देश दिया। साथ ही कटहल नाले की रिमॉडलिंग, सुरहताल व कटहल नाले के मध्य जाली, छोड़हर पुल व विजयीपुर पुल के नवनिर्माण की परियोजना बनाने को कहा। मंत्री श्री शुक्ल ने रवि की बुआई में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देशित किया है। उन्होंने जनपद के किसानों और शहर के लोगों को भरोसा दिलाया है कि जल्द ही जलजमाव से मुक्ति दिलाने की ठोस पहल सामने दिखेगी। बैठक में अधिशासी अभियंता सिंचाई जेबी पटेल और अधिशासी अभियंता बाढ़ खंड संजय कुमार मिश्र समेत अन्य इंजीनियर मौजूद थे।
0 Comments