लखनऊ 29 अक्टूबर 2020। पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मण्डल में दिनांक 27 अक्टूबर 2020 से 02 नवम्बर 2020 के मध्य ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जा रहा है।
इसी परिप्रेक्ष्य में आज मुख्यालय गोरखपुर द्वारा आयोजित वेबिनार में वरिष्ठ उप महाप्रबंधक एवं मुख्य सतर्कता अधिकारी, पूर्वोत्तर रेलवे श्री अमिताभ ओझा ने लखनऊ एवं इज्जतनगर मण्डल के अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार उन्नमूलन में सी.वी.सी के निर्देशों के अनुसार सभी रेल अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। मुख्यालय द्वारा सुझाये गए तौर तरीकों को अमल में लाकर भ्रष्टाचार उन्नमूलन में अपना महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान करें। उन्होंने अराजपत्रित कर्मचारियों के आवधिक ट्रांसफर, पदोन्नती एवं अनुकम्पा नियुक्ति आदि को पारदार्शिता के साथ कार्य करने पर बल दिया।
श्री ओझा ने निवारक सतर्कता (Preventive Vigilance) के महत्व को रेखांकित किया। साथ ही उन्होंने भ्रष्टाचार के उन्मूलन में तकनीक के प्रयोग को बढ़ाने पर बल दिया। तदोपरान्त सभी उप मुख्य सतर्कता अधिकारियों द्वारा गत वर्ष के दौरान सतर्कता संगठन द्वारा जांच संबंधी प्रमुख सतर्कता मामलों पर ‘केस स्टडी‘ के माध्यम से प्रस्तुति दी गयी एवं उस पर चर्चा की गयी, जिसमें फ्राड, टेण्डर, विभागीय चयन एवं भंडार विभाग द्वारा खरीद-फरोख्त में पायी गयी अनियमितताओं पर प्रकाश डालते हुये पद्धति सुधार के लागू किये जाने की महत्ता पर बल दिया गया।
इस अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय से जुड़े उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (इंजी) श्री भारत भूषण, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (लेखा) श्री आर.के.भारती, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (यातायात) श्री जे.पी.सिंह, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (यांत्रिक) श्री जे.आर.संदीप सिंह, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (विद्युत) श्री अजितेन्द्र त्रिपाठी, उपमुख्य सतर्कता अधिकारी (भंडार) श्री महेश सिंह ने भाग लिया।
इस वेबिनार में लखनऊ मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/परिचालन श्री शिशिर सोमवंशी, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/प्रशासन श्री राघवेन्द्र कुमार, अपर मण्डल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा श्री संजय यादव, वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी श्री यू.पी.सिंह तथा अन्य शाखा अधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments