बलिया : माइक्रो लोक अदालत में 264 लघु अपराध निस्तारित कर 76590 अर्थदण्ड वसूले

बलिया। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशन में दीवानी न्यायालय के प्रांगण में जिला जज गजेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में 18 अक्टूबर को माईक्रो लोक अदालत आयोजित किया गया। जिसमे 264 लघु अपराधों का निस्तारण किया गया तथा 76590 रुपये अर्थदण्ड के रूप में वसूले गये।


माईक्रों लोक अदालत में दीवानी न्यायालय के न्यायिक अधिकारी रमेश कुशवाहा, सी0जे0एम0 ने 50 लघु अपराध निस्तारण कर अर्थदण्ड 7160 वसूले, यशपाल, ए0सी0जे0एम0 प्रथम- ने 76 लघु अपराध निस्तारण कर अर्थदण्ड 65060 वसूले, अनुज कुमार ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम ने 40 लघु अपराध निस्तारण कर अर्थदण्ड 400, विजय भान न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय ने 71 लघु अपराध निस्तारित कर अर्थदण्ड 1420 वसूले, विमलेश सरोज अपर सिविल जज (जू0डि0) द्वितीय ने 26 लघु अपराध निस्तारित कर अर्थदण्ड 2,450 वसूले, अरूण कुमार गुप्ता सिविल जज (जू0डि0)/एफ.टी.सी 01 अर्थदण्ड लघु अपराध निस्तारित करअर्थदण्ड के रूप में 100 वसूले।


Post a Comment

0 Comments