वाइट हाउस में जहर भेजने वाली महिला हुई गिरफ्तार, कनाडा से आया था लिफाफा


नई दिल्ली। वाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को मारने के लिए एक संदिग्ध पैकेज में जहर भेजा गया था। जिसके बाद पुलिस ने न्यूयॉर्क-कनाडा सीमा से व्हाइट हाउस को जहर ‘रिसिन’ वाला लिफाफा भेजने के शक में एक महिला को गिरफ्तार किया है।


इस बात की जानकारी तीन संघीय अधिकारियों ने दी। उन्होंने बताया कि इस हफ्ते की शुरुआत में यह पत्र उस सरकारी प्रतिष्ठान ने पकड़ा जो राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और राष्ट्रपति कार्यालय व्हाइट हाउस में आने वाली डाक की जांच करता है। अधिकारियों के मुताबिक बफेलो के पास पीस ब्रिज की सीमा पर अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा अधिकारियों ने महिला को हिरासत में ले लिया।


माना जा रहा है कि उस महिला के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। महिला के नाम को उजागर नहीं किया गया है। रॉयल कनाडाई माउंटेड पुलिस ने कहा कि व्हाइट हाउस को कनाडा से पत्र भेजा गया था।


शुरुआती जांच में पता चला है कि पत्र में जहर रिसिन पाया गया है। चूंकि मामले की जांच चल रही है ऐसे में अधिकारी इसे लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं कर सकते हैं। ऐसे कई पूर्व उदाहरण हैं जिनमें अमेरिकी अधिकारियों को डाक के माध्यम से भेजे गए पत्र में रिसिन मिला है। बता दें कि रिसिन कैस्टर सीड (अरंडी के बीज) में स्वाभाविक रूप से पाया जाने वाला विषैला पदार्थ है।


 


Comments