गोरखपुर 29 सितम्बर, 2020: सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 से 30 सितम्बर, 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत इज्जतनगर, लखनऊ तथा वाराणसी मंडलों पर नामित अधिकारियों की देख-रेख में विभिन्न स्वच्छता कार्यक्रम चलाये जा रहे है। 29 सितम्बर, 2020 को स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत वाराणसी मंडल में ’’स्वच्छ प्रतिस्पर्धा’’, लखनऊ मंडल में ’’स्वच्छ कालोनी’’ तथा इज्जतनगर मंडल में स्वच्छता कार्यक्रम के तहत ’’मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण’’ किया गया। सभी स्वच्छता कार्यक्रम में सोषल डिस्टेंसिंग एवं कोविड-19 के मानको का पालन किया गया।
वाराणसी मंडल में नामित अधिकारियों की देख-रेख में रेलकर्मियों द्वारा ’’स्वच्छ प्रतिस्पर्धा’’ के अन्तर्गत वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेषनों एवं कोचिंग डिपो में ’’स्वच्छ प्रतिस्पर्धा’’ अभियान चलाया गया जिसमें सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेषनों, गाड़ियों, कार्यालयों, कालोनियों एवं डिपो में सर्वोत्तम स्वच्छता बनाये रखने वाले कर्मचारियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। लखनऊ मंडल के ’’स्वच्छ कालोनी’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नामित अधिकारियों की देख-रेख में ऐषबाग, गोण्डा, बादषाहनगर, खलीलाबाद, बस्ती में स्थित रेलवे कालोनियों एवं लखनऊ स्थित बंदरियाबाग रेलवे कालोनी तथा अन्य आवासीय परिसरों की साफ-सफाई की गयी तथा कालोनियों से कूडे़ का निस्तारण कराकर वहां डस्टविन का प्रावधान किया गया।
इज्जतनगर मंडल पर स्वच्छता कार्यक्रम के तहत सभी शाखा अधिकारियों की देख-रेख में ’’मास्क, सैनिटाइजर, साबुन आदि का वितरण’’ इज्जतनगर मंडल के सभी स्टेषनों पर कोरोना महामारी के बचाव के प्रति लोगों को जागरूक किया गया तथा फेस मास्क, साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। इस प्रकार के स्वच्छता कार्यक्रम 30 सितम्बर, 2020 तक निरन्तर चलाये जायेंगे।
0 Comments