– दर्जनों हुए घायल, आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त
– एनएच 19 व एसएच 73 तीन घंटे जाम,
-पुलिस छावनी में छतर छपरा–शीतलपुर सिवाना तब्दील
छपरा। जिले के दिघवारा थाना क्षेत्र के शीतलपुर बाजार पर वर्चस्व की लड़ाई में घंटों पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें दोनों पक्ष से एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हुए हैं। इनमें आधा दर्जन लोगों को गोली लगी है, जिनका इलाज पटना में चल रहा है। इस घटना के बाद सीतलपुर बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। दोपहर 2:00 बजे मामला शांत होने के बाद एक बार फिर से खूनी खेल शुरू हो गया।
शाम करीब साढ़े पांच बजे शीतलपुर सिवाना निवासी जगरनाथ राय के 25 वर्षीय पुत्र सुनील राय को ताबड़तोड़ तीन गोली ब्रेन में मार कर हत्या कर दी गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुनील राय बाइक से पटना की ओर जा रहा था। इस दौरान नयागांव थाना क्षेत्र के डुमरी बुजुर्ग गाँव के सामने मारूति स्वीफ्ट कार से आ रहे युवक ने बाइक रोकी और कुछ बातें की । फिर ताबड़तोड़ तीन गोलियां उसके ब्रेन में उतार दीं।
लोग दौड़े तब तक स्वीफ्ट सवार हत्यारे पूरब की ओर गाड़ी से फरार हो गया । बहरहाल, शीतलपुर सिवाना गांव में मातम व आक्रोश व्याप्त है। लोगों का कहना है कि दिघवारा पुलिस पहले यह कदम उठाती तो ये घटना न होती। नयागांव थानाध्यक्ष के अनुसार अपराधी की तालाश जारी है। इधर दिघवारा थानाध्यक्ष मिहिर कुमार ने बताया कि शीघ्र ही हत्यरोपी व अन्य अभियुक्त हिरासत में होंगे । सूत्रों के अनुसार मृतक युवक पटना अपने घायल परिजनों के पास जा रहा था।
पुरानी रंजिश में यह हुआ खूनी संघर्ष
इस घटना को लेकर जितने लोग उतनी बातें कह रहे हैं ! कुछ लोग दबी जुबान में छेड़छाड़ का वजह बताते सुने गए तो, कुछ वर्चस्व को लेकर संघर्ष की बातें।
बहरहाल, छतर छपरा निवासी व शीतलपुर मुखिया राजू राय बनाम शीतलपुर सिवाना निवासी रामायण राय, शेष राय के बीच खूनी संघर्ष पूरानी रंजिश ही कहा जा रहा है। दोनों पक्षों में लाठी, डंडे व गोलियां चली हैं और एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं। आधा दर्जन पीएमसीएच रेफर हुए हैं । इस बात की पुष्टि अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अंजनी कुमार ने की है।
साभार-संजीवनी समाचार
0 Comments