रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने विडियो लिंक के माध्यम से सेवानिवृत्त हुये 2158 रेलकर्मियों को भावभीनी विदाई तथा दिवंगत रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी. अंगड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की


गोरखपुर 30 सितम्बर, 2020: माननीय वाणिज्य, उद्योग एवं रेल मंत्री श्री पीयूष गोयल ने  30 सितम्बर, 2020 को सम्पूर्ण भारतीय रेल से सेवानिवृत्त हुये 2158 रेलकर्मियों को नई दिल्ली से विडियो लिंक के माध्यम से भावभीनी विदाई तथा उनके सुखमय भविष्य की कामना की। इसके पूर्व, श्री गोयल ने दिवंगत रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी. अंगड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।


सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को सम्बोधित करते हुये रेल मंत्री श्री गोयल ने रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी.अंगड़ी के असामयिक निधन पर दुख एवं शोक व्यक्त करते हुये कहा कि भारतीय रेलवे अपना बहुत महत्वपूर्ण सहकर्मी खो दिया है। उन्होनें कहा कि श्री अंगड़ी रेलवे की बहुत चिन्ता करते थे तथा भारतीय रेलवे को उच्चतम शिखर पर ले जाना चाहते थे, उनका कम आयु में चले जाना हम सभी के लिये काफी दुःखद है एवं रेलवे की अपूरणीय क्षति है। रेलवे एक महत्वपूर्ण संगठन है जो सभी को बेहतरीन सेवा देती है। हम सभी को चाहिये कि हम सभी छोटा-छोटा योगदान रेलवे की तरक्की में देते रहें तथा हमेषा कुछ अच्छा करते रहें। हम सभी के छोटे-छोटे योगदान से देश तरक्की करता है। श्री गोयल ने सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को रेलवे की प्रगति में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये धन्यवाद दिया तथा उनके सेवानिवृत्त सुखमय जीवन के लिये शुभकामनायें दीं।


अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी/रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली श्री विनोद कुमार यादव ने अपने सम्बोधन में दिवंगत रेल राज्य मंत्री श्री सुरेश सी.अंगड़ी को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि उनकी अनुपस्थिति खल रही है। भारतीय रेल के प्रति उनकी जो प्रतिबद्धता थी, ऐसा बहुत कम लोगों में देखने को मिलता है। उनका भारतीय रेल को ऊंचे स्थान पर ले जाने का सपना था, जिसे पूरा करने के लिये हम सभी अपना योगदान देकर उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि दे सकेंगे। भारतीय रेल परिवार सेवानिवृत्त लोगों का ऋणी रहेगा। आप सेवानिवृत्त जरूर हो रहे हैं, परन्तु भारतीय रेल के सदस्य बने रहेंगे तथा अपने अनुभव से हमें मार्गदर्षन देते रहेंगे। भारतीय रेल को आपने जो योगदान दिया है, उसके लिये आप धन्यवाद के पात्र हैं।


30 सितम्बर, 2020 को सेवानिवृत्त हुई सदस्य/वित्त, रेलवे बोर्ड, नई दिल्ली श्रीमती मंजुला रंगराजन तथा सदस्य/कार्मिक श्री पी.सी.शर्मा ने दिवंगत रेल राज्य मंत्री को अपनी श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि विगत वर्ष का समय बहुत ही चुनौती पूर्ण रहा, जिसमें हमें अपने सहकर्मियों को पूरा सहयोग मिला। उन्होंने इसके लिये सबको धन्यवाद दिया।


पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय में 30 सितम्बर, 2020 को 01 राजपत्रित अधिकारी श्री ओमप्रकाश, अधिषासी अभियंता/मुख्यालय एवं 21 अराजपत्रित कर्मचारियों को सहायक कार्मिक अधिकारी श्री अनिरूद्ध प्रसाद ने गोल्ड प्लेटेड मेडल, समापक राषि का प्रपत्र एवं सेवा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक दूरी एवं सुरक्षा मानकों का पालन किया गया।


Comments