लखनऊ 21 सितम्बर 2020 । भारतीय रेल द्वारा निर्देशित स्वच्छ रेल - स्वच्छ भारत अभियान की के अवसर पर दिनांक 16 सितम्बर 2020 से 01 अक्टूबर 2020 तक मनाये जाने वाले ’’स्वच्छता पखवाड़ा’’ के अन्तर्गत आज पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल पर ’स्वच्छ रेलगाड़ी दिवस’ मनाया गया।
जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक डा0 मोनिका अग्निहोत्री के निर्देश पर ’’स्वच्छता अभियान के दौरान नामित अधिकारियों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के ऐशबाग कोचिंग डिपों स्थित वाशिंग पिट लाइन एवं स्टेशन पर गाड़ी सं0 02533/02534, 05007/05008, गोरखपुर स्थित कोचिंग डिपों स्थित वाशिंग पिट लाइन एवं स्टेशन पर गाड़ी संख्या 02541/02542, 05003/05004, 02555/02556, 02571/02572 एवं 02591/02592 के वातानुकूलित, शयनयान श्रेणी के कोचों में, शौचालयों, की सघन सफाई जाॅच की गई। अधिकारियों एवं स्वास्थ्य निरीक्षकों द्वारा जाॅंच के दौरान यह सुनिश्चित किया गया कि साफ- सफाई के उपरांत यात्री डिब्बों में किसी प्रकार की गन्दगी तो नही है।
ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सफाई संबंधी सुझाव व प्रतिक्रिया प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया ।
स्वच्छता अभियान के अन्र्तगत समस्त कार्यकलापों में सुरक्षित दूरी एवं कोविड-19 से संबंधित अन्य प्रोटोकाल का पालन किया जा रहा है।
इस दौरान स्टेशनों, रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान पर यात्री जनों को पम्पलेट बाॅटे गए आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर ’’स्वच्छता’’ पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा हैv
0 Comments