गोरखपुर जं. स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी गयी



गोरखपुर 27 सितम्बर, 2020: सम्पूर्ण भारतीय रेल पर 16 से 30 सितम्बर, 2020 तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पूर्वोत्तर रेलवे के अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने 27 सितम्बर, 2020 को गोरखपुर जं. स्टेशन पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी तथा यहां कार्यरत 20 सफाई कर्मियों को उनके कार्य के प्रति लगन एवं निष्ठा को देखते हुए प्रमाण पत्र प्रदान किया।


इस दौरान अन्य सफाई कर्मियों एवं यात्रियों को सैनिटाइजर किट वितरित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस. दोहरे एवं मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर श्री योगेश मोहन ने सफाई कर्मियों के लगन एवं निष्ठा की सराहना की। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी श्री देवर्षि श्रीवास्तव तथा धन्यवाद ज्ञापन (ई.एन.एच.एम.) श्री ए.पी. पाण्डेय ने किया।


इसके पूर्व, अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल, एवं वरिष्ठ रेल अधिकारियों ने स्टेशन पर स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया। इसके उपरान्त अपर महाप्रबन्धक श्री अग्रवाल ने वरिष्ठ रेल अधिकारियों के साथ गोरखपुर स्टेशन परिसर में साफ-सफाई एवं यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया। 


निरीक्षण के दौरान अपर महाप्रबन्धक श्री अमित कुमार अग्रवाल ने स्टेशन परिसर में साफ-सफाई के उच्च स्तर को बनाये रखने का संबंधित रेल अधिकारियों को निर्देश दिया ताकि स्टेशन आने वाले यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। स्टेशन पर लगे यात्री सुविधाओं का भी नियमित निगरानी का निर्देश दिया।


इस अवसर पर मुख्य कारखाना इंजीनियर श्री बी.एस. दोहरे, मुख्य रोलिंग स्टाक इंजीनियर श्री योगेश मोहन, मुख्य यात्री परिवहन प्रबन्धक श्री आलोक सिंह, उप मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (ई.एन.एच.एम.) श्री ए.पी. पाण्डेय, उप महाप्रबन्धक/सामान्य श्री ओमकार नाथ सिंह, वरिष्ठ कोचिंग डिपो अधिकारी श्री देवर्षि श्रीवास्तव, स्टेशन निदेशक श्री आशुतोष गुप्ता, स्टेशन प्रबन्धक श्री मुकेश कुमार सिंह, सहायक यांत्रिक इंजीनियर श्री वी.एस. वर्मा, सहायक सुरक्षा आयुक्त, रेलवे सुरक्षा बल श्री रवि शंकर सिंह सहित रेल कर्मचारी उपस्थित थे।
 


Post a Comment

0 Comments