लंबे इंतजार के बाद बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन संपन्न हो गया. भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रभु राम की मर्यादा है, दो गज की दूरी मास्क है जरूरी. इसी मर्यादा का पालन करके कोरोना से लड़ सकेंगे.
राम ने विरोध से निकलकर, बोध, शोध का मार्ग दिखायाः PM मोदी
'मंदिर बनने के बाद अयोध्या ही नहीं पूरे क्षेत्र का अर्थतंत्र भी बदलेगा'
लंबे इंतजार के बाद आज बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर भूमि पूजन संपन्न हो गया. भूमि पूजन के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि यह प्रभु राम की मर्यादा है, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी. इसी मर्यादा का पालन कर के कोरोना से लड़ सकेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूमि पूजन के बाद अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्रीराम ने हमें कर्तव्य पालन की सीख दी है, अपने कर्तव्यों को कैसे निभाएं इसकी सीख दी है. उन्होंने हमें विरोध से निकलकर, बोध और शोध का मार्ग दिखाया है. हमें आपसी प्रेम और भाईचारे के जोड़ से राम मंदिर की इन शिलाओं को जोड़ना है. उन्होंने भूमि पूजन के अवसर पर कोरोना का जिक्र करते हुए कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और यह राम की मर्यादा है, दो गज की दूरी, मास्क है जरूरी. इन्हीं मर्यादाओं का पालन करके कोरोना से लड़ सकेंगे.
पीएम मोदी ने भगवान राम की महत्ता के बारे में अपने संबोधन में कहा कि हमें ध्यान रखना है, जब जब मानवता ने राम को माना है विकास हुआ है, जब जब हम भटके हैं विनाश के रास्ते खुले हैं. हमें सभी की भावनाओं का ध्यान रखना है. हमें सबके साथ से, सबके विश्वास से, सबका विकास करना है.
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस मंदिर के बनने के बाद अयोध्या की सिर्फ भव्यता ही नहीं बढ़ेगी, इस क्षेत्र का पूरा अर्थतंत्र भी बदल जाएगा. यहां हर क्षेत्र में नए अवसर बनेंगे, हर क्षेत्र में अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सोचिए, पूरी दुनिया से लोग यहां आएंगे, पूरी दुनिया प्रभु राम और माता जानकी का दर्शन करने आएगी.
इससे पहले अयोध्या में आज राम जन्मभूमि मंदिर का भूमिपूजन संपन्न हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंदिर की नींव में नौ शिलाएं रखीं और राम मंदिर निर्माण का शुभारंभ कर दिया. भूमिपूजन के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने हवनकुंड की मिट्टी को माथे पर लगाया और प्रणाम किया. भूमिपूजन से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने रामलला की पूजा की और साष्टांग प्रणाम किया. इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद थे. साथ ही संघ प्रमुख मोहन भागवत भी उपस्थित थे.
0 Comments