Kisan Samman Nidhi Yojana 6th Installment Status : सबसे पहली बात तो यह कि अगर आपको किस्त जारी नहीं कई गई है तो इसका मतलब कहीं न कहीं आपके आवेदन में कोई कमी हो सकती है।
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार ने लाभार्थियों को छठी किस्त जारी कर दी है। किसानों के खातों में 2 हजार रुपये की किस्त आना शुरू हो चुकी है। इस योजना के तहत सालाना 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद तीन किस्तों के जरिए लाभार्थी किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाती है। योजना का लाभ करोड़ों किसानों को मिल रहा है।
वहीं कई किसान ऐसे हैं जिन्होंने आवेदन किया था लेकन किस्त नहीं मिली। ऐसे में उन्हें समझ नहीं आ रहा कि वे क्या करें और क्या नहीं और किसके पास शिकायत करें। सबसे पहली बात तो यह कि अगर आपको किस्त जारी नहीं कई गई है तो इसका मतलब कहीं न कहीं आपके आवेदन में कोई कमी हो सकती है। मसलन आधार नंबर गलत, अकाउंट नंबर और आईएफएसी कोड आदि में गलती।
ऐसे में किसानों को सबसे पहले अपने आवेदन में दी गई इन जानकारियों को सही करना चाहिए। वहीं अगर आपको किस्त नहीं मिली है और आपको वजह का पता नहीं है तो आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना की हेल्पलाइन 155261, टोल फ्री नंबर 1800115526 या फिर 011-23381092 पर संपर्क कर सकते हैं। ई-मेल आईडी pmkisan-ict@gov.in पर अपनी शिकायत मेल के जरिए भेज सकते हैं।
पीएम किसान सम्मान रजिस्ट्रेशन फॉर्म डाउलनोड करने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट के इस लिंक https://www.pmkisan.gov.in/NewHome.aspx पर क्लिक करना होगा। यहां आपको ‘New Farmer Registration Form’ पर विजिट कर फॉर्म को डाउनलोड कर सकेंगे। फॉर्म को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
0 Comments