कुशीनगर : नवागत सीडीओ अन्नपूर्णा गर्ग का हुआ स्वागत व निवर्तमान सीडीओ आनंद कुमार को दी गई विदाई


कुशीनगर। एक साल के कार्यकाल के बाद स्थानांतरण हुआ है, हम सभी याद करेंगे, व आशा करते हैं कि प्रोन्नति कर आइएएस बने व जिलाधिकारी के रूप में कार्य करें।


उक्त बातें जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी ने आज विकास भवन सभागार में आयोजित निवर्तमान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार के विदाई समारोह के दौरान अपनी शुभकामना संदेश देते हुए कहा। उन्होंने कहा कि आप जहां भी रहें अपने कार्य के प्रति गंभीर होकर निर्वहन करें, साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान भी रखें। जिलाधिकारी ने उनके कार्यो की सराहना करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। तथा नवागत मुख्य विकास अधिकारी अन्नपूर्णा गर्ग से अपेक्षा की गई कि जनपद में विकास कार्यों को शिखर तक ले जाएं।


इस अवसर पर पीडी संजय पांडे, डीडीओ शेषनाथ चौहान, डीपीआरओ राघवेंद्र दिवेदी, उप निदेशक कृषि अरुण कुमार चौधरी, जिला कृषि अधिकारी प्यारेलाल, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एस के सिंह, सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी, व खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।


Post a Comment

0 Comments