लखनऊ, 12 अगस्त। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी के स्वास्थ्य में पहले से काफी अधिक सुधार देखने को मिला है। आज सुबह उन्होंने बताया कि ‘मुझे आज पहली बार भूख लगी और मैंने काफी दिनों के बाद मन से भरपेट नाश्ता किया है’। डाक्टरों के मुताबिक डाॅ. गाँधी के दृढ़ आत्मबल के कारण उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हुआ है। डाॅ. गाँधी अति शीघ्र अपने कार्यालय आकर अपना काम संभालने के लिए उत्साहित हैं और बहुत ही सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ संस्था के कामकाज के संबंध में आवश्यक जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है।
0 Comments