बलिया। आज सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा जारी कोरोना हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में कोरोना संक्रमितोंं के 83 नये मामले सामने आए हैं। इसको लेकर संक्रर्मित मरीजों की संख्या 2410 हो गई है। इनमें 237 संक्रमित स्वस्थ होकर घर चले गये। अब तक 1453 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके है। जिले कुल एक्टिव केस 933 है। अब तक कोरोना से 24 लोगों मौत हो चुकी है। होम आइसोलेशन में 428 मरीज है। जबकि जेल आइसोलेशन में 4 मरीज है।
0 Comments