अभिनेता संजय दत्त के फेफड़ों में कैंसर, इलाज के लिए जाएंगे अमेरिका


संजय दत्त कैंसर का इलाज कराने के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट करके कुछ दिनों के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने की बात खुद संजय दत्त ने कही है। फेफड़े में कैंसर की जानकारी पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने उनसे बात करने के लिए संपर्क किया।


फिल्म अभिनेता संजय दत्त के प्रशंसकों के लिए यह खबर अच्छी नहीं है। उनको फेफड़ों में कैंसर होने की जानकारी मिली है। यह स्टेज 3 के लेवल पर है। इसका खुलासा उनके उनके करीबी दोस्त ने किया है। इसका पता चलते ही बॉलीवुड में हड़कंप मच गया है। प्रशंसकों में बेचैनी फैल गई। हाल ही में सांस लेने में परेशानी की शिकायत पर उनको मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां उनकी जांच में कोविड निगेटिव आने से लोगों ने राहत की सांस ली थी। फिलहाल बताया जा रहा है कि संजय दत्त कैंसर का इलाज कराने के लिए अमेरिका रवाना हो रहे हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने एक पोस्ट करके कुछ दिनों के लिए फिल्मों से ब्रेक लेने की बात कही है। फेफड़े में कैंसर की जानकारी पर अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और सलमान खान समेत कई बड़ी हस्तियों ने उनसे बात करने के लिए संपर्क किया। संजय दत्त की पत्नी मान्यता दत्त और बच्चे दुबई में हैं।


Post a Comment

0 Comments