नीरज शेखर समेत कई लोगों ने सहयोग को बढ़ाया कदम


बलिया। महामारी के खिलाफ चल रही जंग में सहयोग के लिए धीरे-धीरे लोग आगे आने लगे हैं। जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही स्वयं अपनी ओर से 5 हजार मास्क के लिए 14 रूपया प्रति मास्क की दर से धनराशि का सहयोग दे रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक के स्तर से पांच हजार मास्क उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इस दिशा में राज्य सभा सांसद नीरज शेखर ने पहल करते हुए पूर्व पीएम चन्द्रशेखर की जयन्ती पर 20 हजार मास्क जिला प्रशासन को दिया है, जिसे गुरुवार को संजय सिंह ने जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाधिकारी ने हर सहयोग करने वालों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया है। अपील की है कि जो सक्षम है वह सहयोग करें। साथ ही कोरोना से बचाव के लिए मास्क का प्रयोग, सोशल डिस्टेन्सिंग बनाना, सेनिटाईज रखना, साबुन से हाथ धोना तथा इम्यून सिस्टम मजबूत करने के लिए परम्परागत स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग को अपनी आदत में लाएं।


Post a Comment

0 Comments