कोरोना संकट में इन 55 देशों को ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ की सप्लाई कर रहा है भारत, दुनिया ने झोली फैलाई


नई दिल्ली। कोरोना के संकट के बीच भारत दुनिया का सबसे बड़ा मददगार बनकर के उभरा है। कोरोना संकट में भारत दुनिया के 55 देशों को हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन दवा की आपूर्ति कर रहा है। कोरोना से लड़ने में इस दवा का अहम योगदान माना जा रहा है। इस लिस्ट में अमेरिका रूस, फ्रांस और ब्रिटेन जैसे सुपर पावर भी शामिल हैं।


भारत जिन 55 देशों को इस बेहद अहम दवा की सप्लाई कर रहा है उनमें अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस रूस के साथ ही अफगानिस्तान शामिल है।


इसके साथ ही श्रीलंका, म्यांमार, ओमान, साउथ अफ्रीका, यूएई, युगांडा, इजिप्ट, जमैका, सेनेगल, इक्वाडोर, उरूग्वे और नीदरलैंड जैसे देश भी इस लिस्ट का हिस्सा हैं।


अच्छी खबर यह है कि मलेरियारोधी दवा ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ का इस्तेमाल कोरोना की वैक्सीन के तौर पर किए जाने के संकेत मिले हैं। इसे कोरोना के इलाज में अहम माना जा रहा है। भारत ने यह दवा अमेरिका के साथ-साथ इस्राइल भी भिजवाई है जिसके बाद इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एक तस्वीर ट्वीट कर इस मदद के लिए शुक्रिया कहा है।


भारत ‘हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वाइन’ का दुनियाभर में सबसे बड़ा निर्माता है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी भारत व पीएम मोदी के प्रति आभार जताते हुए कहा था कि अमेरिका इस मदद को कभी नहीं भूलेगा।


साभार-  News room post


 


Post a Comment

0 Comments