बलिया : डीआईजी सुभाष चंद्र दुबे ने कई थानों का किया निरीक्षण, अधीनस्थ अधिकारियों को दिया दिशा निर्देश


रसड़़ा, बलिया। आज दिनांक 16.04.2020 सुभाष चंद्र दुबे पुलिस उपमहानिरीक्षक परिक्षेत्र आजमगढ़ (DIG) द्वारा पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ के साथ थाना रसड़ा क्षेत्र के अंतर्गत स्थित सिधागर घाट सेतु पर फुट पेट्रोलिंग की गई।


इस दौरान जनपद गाजीपुर के चेक पोस्ट पर लगे पुलिसकर्मियों से वार्ता कर दोनों जनपदों के चेक पोस्टों में समन्वय रखने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम मे बिहार प्रान्त के जनपद सिवान से सटे सिकंदरपुर थानान्तर्गत स्थित दरौली घाट क्षेत्र में भी फुट पेट्रोलिंग करते हुये निरंतर सतर्क दृष्टि बनाये रखने हेतु प्रभारी निरीक्षक सिकंदरपुर को निर्देशित किया गया ।


तत्पश्चात क्रमशः थाना रसड़ा एवं सुखपुरा का औचक निरीक्षण किया गया एवं थाने पर उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को कोरोना वायरस (कोविड-19) के बारे में जागरूक किया गया। उन्हें लगातार सतर्क दृष्टि रखते हुए ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया। डीआईजी द्वारा यह भी निर्देश दिया गया कि आपातकालीन एवं जीवन रक्षक सेवाओं से जुड़े वाहनों तथा मेडिकल इमरजेंसी से जुड़े वाहनों व सामानों को ले आने व ले जाने वाले ट्रकों एवं कृषि कार्य में लगे उपकरणों को छोड़कर अन्य सभी सवारी दोपहिया चार पहिया वाहनों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही करने हेतु बताया गया। बैरको एवं थाना परिसर के आवासों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग एवं साफ सफाई का ध्यान रखते हुए चारपाई लगाने हेतु निर्देश दिया गया।


तत्पश्चात कोरोना वायरस के बारे में डीआईजी द्वारा अपनी तरफ से उनको जागरूक करते हुए बताया गया कि इस अभूतपूर्व वैश्विक सामाजिक आपदा का सामना सोशल डिस्टेंसिंग एवं सैनिटाइजेशन के नार्म्स बनाए रखते हुए किया जा सकता है। उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों को जागरूक करते हुए डीआईजी द्वारा बताया गया कि अगर पुलिसकर्मी स्वयं जागरूक रहते हुए अपना बचाव करते हुए ड्यूटी करेंगे तभी वह समाज को स्वस्थ रखने में अपने कर्तव्यों का सम्यक निर्वहन कर सकेंगे। 


तत्पश्चात पुलिस लाईन परिसर एवं बैरकों का निरीक्षण किया गया। तत्पश्चात आवश्यक साफ-सफाई की व्यवस्था अनवरत रखने हेतु क्षेत्राधिकारी पुलिस लाईन प्रतिसार निरीक्षक को डीआईजी द्वारा निर्देश दिया गया। 


Post a Comment

0 Comments