रसड़ा (बलिया)। सेठ एम आर जैयपुरिया स्कूल कार्यालय हिताकापुरा का शुभारंभ रसड़ा विधान सभा क्षेत्र के विधायक उमाशंकर सिह ने रविवार को फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह मे श्री सिंह ने कहा कि आज के दौर में शिक्षा जरुरी है। पहले लोग आर्थिक स्थिति ठीक न होने पर बच्चों के प्रति विशेष ध्यान नही देते थे। उन्हें काम लगा देते। आज के समय मे सभी अपने बच्चों को शिक्षा के प्रति अच्छे स्कूल में शिक्षा दिलाने की मेहनत मजदूरी रिक्शा चलाकर उसे शिक्षित कर भविष्य बनाने के लिये अपना योगदान कर पढ़ाने का हौसला रखते है। उन्होने कहा कि सेठ जैयपुरिया स्कूल इस क्षेत्र में एक स्थान बनायेगा। इसमे प्रधानाचार्य अपने अध्याक वृन्द के साथ बच्चो को योग्य बनाने मे कर्तव्य का पालन करते हुए उनके भविष्य को सवारने हेतु समारोह में गरीब तबके बच्चों को स्कूल के प्रधानाचार्य ने एक सौ एक को नि:शुल्क शिक्षा देने की बात कही।
इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य, अध्यापकगण, गणमान्य व्यक्ति, पत्रकार, अभिभावक उपस्थित रहे। स्कूल के व्यवस्थापक/ प्रबन्धक अखिलेश जी ने सबके प्रति अभार व्यक्त किया।
0 Comments