विजेता टीम को मण्डल रेल प्रबन्धक डा.मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल की नाट्य मण्डलीय को इस श्रेष्ठ उपलब्धि हेतु बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया


लखनऊ 13 जनवरी 2020। रेलवे बोर्ड (राजभाषा) के तत्वावधान में पूर्व तटीय रेलवे द्वारा भुवनेश्वर में आयोजित दिनांक 08 जनवरी 2020 से 10 जनवरी 2020 तक अखिल रेल हिन्दी नाट्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्रीय रेलवे से आयी कुल बाइस टीमों ने अपने अपने नाटको को प्रस्तुत किया। उक्त प्रतियोगिता में पूर्वोत्तर रेलवे के नाट्य दल का प्रतिनिधित्व, लखनऊ मण्डल के नाट्य दल ने किया। इस प्रतियोगिता में लखनऊ मण्डल के नाट्य दल द्वारा उर्मिल कुमार थपलियाल द्वारा लिखित नाटक ’अबू हसन’ का मंचन शैलेष श्रीवास्तव द्वारा किया गया। जिसने नाटक को प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ।


इसके साथ ही इस प्रतियोगिता का सर्वश्रेष्ठ संगीत तथा सर्वश्रेष्ठ रूप सज्जा का पुरस्कार भी पूर्वोत्तर रेलवे को प्राप्त हुआ। विजेता टीम को मण्डल रेल प्रबन्धक डा.मोनिका अग्निहोत्री ने मण्डल की नाट्य मण्डलीय को इस श्रेष्ठ उपलब्धि हेतु बधाई देकर उनका उत्साहवर्धन किया।


लखनऊ मण्डल दल में सुषमा सिंह, के.सी.दुबे, पृथ्वीराज, विनिता यादव, महेंद्र पाल, संजय श्रीवास्तव, राजेन्द्र श्रीवास्तव, सृष्टि श्रीवास्तव, रानू जानसन, गौरव राजभर, सागर कुमार व अविरल ने भाग लिया।


Post a Comment

0 Comments