वाराणसी; 14 जनवरी, 2020: रेलवे बोर्ड के निर्देश पर पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल पर 11 जनवरी, 2020 से 20 जनवरी, 2020 तक स्पेशल टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान में बिना टिकट यात्रियों /अनियमित यात्रियों की रोकथाम, अवैध वेन्डर को पकड़ने, आपातकालीन/तत्काल टिकट दलाली रोकने एवं खान-पान स्टालों पर गुडवत्ता/स्वच्छता हेतु सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन द्वारा सघन जाँच अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गतआज को सहायक मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अजय कुमार सुमन के नेतृत्व में आज वाराणसी सिटी-बलिया रेल खण्ड पर औडिहार, गाजीपुर सिटी, बलिया स्टेशन को आधार बनाकर वाराणसी सिटी–औडिहार एवं औडिहार-छपरा रेल खण्ड पर चलने वाली गाड़ियों पर सघन टिकट जाँच अभियान आयोजित किया गया। इस जाँच टीम में 08 टिकट जाँच कर्मचारी शामिल थे। इस अभियान में औडिहार रेल खण्ड से गुजरने वाली गाड़ियों 15104 मंडुवाडीह-गोरखपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस, 15054 लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस, 15018 गोरखपुर-दादर एक्सप्रेस, 15159 सारनाथ एक्सप्रेस, 55122 मंडुवाडीह-भटनी सवारी गाड़ी को जाँच दल- टिकट जाँच कर्मियों की सहायता से नाकाबंदी कर जाँच किया गया ताकि अवैध वेंडर, बिना टिकट/अनियमित टिकट लेकर यात्रा करने वाले तथा अवैध तत्काल टिकट लिया हुआ कोई यात्री बच कर ना निकल पाए।
इस टिकट जाँच अभियान के दौरान अवैध वेंडर समेत कुल 140 यात्रियों को बिना टिकट एवं अनियमित टिकट के साथ पकड़ा गया जिनसे रेल राजस्व के रूप में (तिरालिस हजार तीन सौ नब्बे रूपये) 43,390 रु वसूल किया तथा तीन खान-पान स्टालों पर नियमों का उल्लंघन करने कारण जुर्माना लगाया गया।
0 Comments