*रात्रि भ्रमण कर डीएम ने देखा, कोई ठंड से परेशान तो नहीं*




*स्थाई व अस्थाई रैन बसेरा का लिया जायजा, असहायों को दिया कम्बल*

 

बलिया: कड़ाके की ठंड में लोगों को राहत देने के लिए जिला प्रशासन अपनी ओर से पूरा प्रयास कर रहा है। जरूरी जगहों पर अलाव के साथ स्थायी व अस्थायी रैन बसेरा बनाए गए हैं। डीएम श्रीहरि प्रताप शाही ने सोमवार की मध्य रात्रि में भ्रमण कर इन इंतजामों की हकीकत देखी। साथ ही जरूरतमंद लोगों को कम्बल देकर गर्मी प्रदान की।

 

जिलाधिकारी रात में निकलकर रोडवेज़ पर पहुंचे। वहां बने अस्थाई रैन बसेरा में 13 लोग सोए थे। डीएम ने और रजाई की व्यवस्था के निर्देश दिए। वहां सुरक्षा में पीआरडी जवान लगे थे। चित्तू पांडेय चौराहे पर डीएम पहुंचे तो वहां खुली छत के नीचे कुछ मजदूर मिले। इसमें कुछ के पास ओढ़ने के लिए मात्र चादर थी जिसके सहारे रात काट रहे थे। डीएम ने उन्हें जगाकर कम्बल दिया। कम्बल पाकर उनके चेहरे की खुशी देख ऐसा लग रहा था जैसे मानो इस ठंड में कोई मसीहा आ गया हो। 

वहां से आगे बढ़े जिलाधिकारी ने रेलवे स्टेशन पर चारों तरफ भ्रमण कर देखा कि कोई ठंड से परेशान तो नहीं। बालेश्वर मंदिर पर मौजूद भिखारियों को भी कम्बल दिया गया। खुले में भिखारियों को सोते देख डीएम ने अधिशासी अधिकारी दिनेश विश्वकर्मा से कहा कि यहां या इसके आसपास भी एक अस्थाई रैन बसेरा बनाने का प्रयास हो। वहां से कोतवाली के पास बने स्थाई रैन बसेरा में गए वहां दोनों तल पर मिले लोगों से बातचीत की। रजिस्टर चेक किया और ईओ को निर्देश दिया कि यहां जो सुविधाएं मिलनी चाहिए वह दिलाना सुनिश्चित कराएं। इस दौरान उनके साथ एडीएम रामआसरे व डिप्टी कलेक्टर सर्वेश यादव भी साथ थे। 

Post a Comment

0 Comments