’मकर संक्रान्ति मेला-2020’
लखनऊ 10 जनवरी 2020। गोरखपुर स्थित बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर में लगने वाले ’मकर संक्रान्ति मेला-2020’ के अवसर पर दूर दराज तथा समीपवर्ती क्षेत्रों से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु रेलवे प्रशासन द्वारा सर्वप्रथम मंदिर परिसर में विशेष रेलवे टिकट बुकिंग काउण्टर (अनारक्षित) की सुविधा दिनांक 13 जनवरी 2020 से 16 जनवरी 2020 तक प्रदान की जायेगी।
इस विशेष सुविधा का लाभ उठाते हुए श्रद्धालु गण मंदिर परिसर में ही अपने गन्तव्य स्टेशनों का टिकट प्राप्त करके गोरखपुर रेलवे स्टेशन से सीधे अपनी ट्रेन पकड़कर यात्रा कर सकते है।
गोरखपुर जं0 स्टेशन से नियमित ट्रेनों के संचालन के अतिरिक्त श्रद्धालुओं के लिए दिनाॅंक 13 जनवरी 2020 से 30 जनवरी 2020 तक एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन गोरखपुर-बढ़नी के मध्य तथा एक जोड़ी मेला स्पेशल ट्रेन नौतनवा-गोरखपुर के मध्य चलाई जाएगी। उक्त अवधि में इन सभी मेला स्पेशल ट्रेनों का ठहराव रूट पर पड़ने वाले सभी क्रासिंग स्टेशनों तथा हाल्ट स्टेशनों पर रहेगा।
स्टेशन परिसर में आने वाले यात्री श्रद्धालु से अपील की जाती है कि वह किसी भी दशा में रेलवे ट्रैक को पार न करें तथा एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफार्म पर जाने के लिए रेल उपरिगामी पुल, लिफ्ट तथा स्वचालित सीढ़ियों का उपयोग करें।
अपने सामान, छोटे बच्चों एवं वृद्धजनों का विशेष ध्यान रखें। किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए स्टेशन परिसर में कही भी कोई संदिग्ध व लावारिस वस्तु पाये जाने की सूचना तत्काल आर.पी.एफ/जी.आर.पी अथवा रेल कर्मचारी को दे। अफवाहों पर ध्यान न दे तथा संबंधित जानकारियाॅं स्टेशन पर उचित माध्यम से प्राप्त करें। स्टेशन पर ट्रेनों के आवागमन की सूचनाऐं यात्री उदघोषणा प्रणाली एवं इलेक्ट्रानिक चार्ट डिस्पले के माध्यम से प्रसारित की जा रही है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक अथवा चिकित्सीय सहायता हेतु स्टेशन मास्टर अथवा आर.पी.एफ/जी.आर.पी कर्मी से सम्पर्क करें।
स्टेशन परिसर को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग प्रदान करें। रेलवे ट्रैक और स्टेशन परिसर में कूड़ा करकट, प्लास्टिक कचरा आदि ना फेंके। रेलवे लाइन के आसपास खुले में शौच न करें अपितु स्टेशन पर उपलब्ध शौचालय एवं स्नान घर का उपयोग करें।
रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा एवं सहायता के लिए प्रतिबद्ध है, अतः आप सबसे अनुरोध है कि सफल, सुरक्षित एवं स्वच्छ ट्रेन संचालन में अपना सहयोग प्रदान करें।
0 Comments