बलिया 13 जनवरी 2020 ।। भारतीय जनता पार्टी ,बलिया द्वारा प्रदेश सरकार के मंत्री / प्रभारी मंत्री बलिया अनिल राजभर के नेतृत्व में 13 जनवरी 2020 को दिन में 12 बजे रामलीला मैदान से नागरिकता संशोधन कानून के संबंध में विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे भ्रांतियों को दूर कर समाज मे जागरूकता पैदा करने हेतु लोक जागरण यात्रा निकलेगी। विपक्ष द्वारा फैलाये जा रहे अफवाह को दूर करने के लिए नगर के नागरिकों को जागरूक किया जाएगा। यात्रा रामलीला मैदान बलिया से प्रारम्भ होगा, जो हनुमान मंदिर, विजय सिनेमा रोड, चौक, रेलवे स्टेशन, चित्तू पांडेय चौराहा होते हुए टी डी कॉलेज चौराहा तक भ्रमण करेगी। यात्रा में जनपद के भारतीय जनता पार्टी के सांसद गण, मंत्री गण, विधायक गण, सभी जनप्रतिनिधि और संगठन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता सम्मिलित होंगे, साथ ही राष्ट्र प्रेमी सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता व आम जनता सम्मिलित होंगी ।
0 Comments