EOW वाराणसी टीम का बलिया खाद्यान्न घोटाले में लिप्त सरकारी लोकसेवकों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश


बलिया। वर्ष 2002 से 2005 के मध्य केंद्र सरकार द्वारा सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना (SGRY) अंतर्गत चलाये जा रहे कार्ययोजना को विफल करते हुए लगभग 30 लाख रुपये की राजकीय क्षति (वित्तीय और खाद्यान्न वितरण अनियमितता) करके गबन करने के आरोपित लोकसेवकों की तलाश में पुलिस अधीक्षक EOW वाराणसी सतेन्द्र कुमार के निर्देशन में गठित टीम के द्वारा निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा के नेतृत्व में थाना मिर्जामुराद क्षेत्र और कैंट क्षेत्र में ताबड़तोड़ अलसुबह दो ठिकानों पर दबिश दी। मिर्जामुराद निवासी तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक गुलाब प्रसाद और कैंट निवासी तत्कालीन पूर्ति निरीक्षक मोहम्मद रफीक उस समय जनपद बलिया में पूर्ति निरीक्षक के पदों पर कार्यरत थे। उत्तर प्रदेश शासन से हरी झंडी मिलने के बाद EOW ने इनकी सरगर्मी से तलाश शुरू की है। दोंनो आरोपी वर्तमान में सेवानिवृत्त होकर ठिकाने बदल बदलकर रह रहे है। इनके विरुद्ध जनपद बलिया में धारा-409,419,420,467,468,471,120B भादवि एवं 13(२) एन्टी coruption act का अभियोग दर्ज है। कुछ आरोपी पकड़े जा चुके है। दबिश टीम में EOW के मुख्य आरक्षी संजय सिंह, आरक्षी विनीत पांडेय एवं  शशिकांत सिंह के अलावा संबंधित थाना का पुलिसबल भी मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments