गड़वार (बलिया)। प्रदेश सरकार के खेलकूद राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी ने शनिवार की देर शाम को बरवां ग्रामसभा में जनचौपाल लगाकर केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को बताया एवं लोगों की समस्याओं को सुना।
मंत्री ने चौपाल में उपस्थित लोगों से कहा कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड, शौचालय अभी तक नहीं बना है,उस ग्रामसभा के सचिव हर दरवाजे पर जाकर उनका नाम रजिस्टर में अंकित कर बीडीओ को सुपुर्द करेंगे।चौपाल के दौरान ही उन्होंने सभी बरवां गाँव में तैनात सफाई-कर्मियों को बारी बारी से बुलाकर उपस्थित लोगों से पूछा कि सफाई कर्मी प्रतिदिन गांव में आते है और अपना कार्य करते हैं कि नहीं तो लोगों ने कहा कि सफाई करते हैं।साथ ही लेखपाल को आदेशित किया कि एक सप्ताह के बाद चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुनकर जल्द से जल्द उसका समाधान करें।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी,समाज कल्याण अधिकारी,बाल विकास परियोजना अधिकारी, खंड विकास अधिकारी हनुमानगंज,भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, फेफना विधानसभा संयोजक टुनटुन उपाध्याय,भानु दुबे,विजय प्रकाश वर्मा,ग्राम प्रधान नरायनपाली शैलेंद्र दुबे,ग्राम प्रधान बरवां इम्तियाज,पूर्व प्रधान जितेंद्र प्रजापति,विष्णु गुप्ता,योगेश राय, पिंटू पाठक,शंकर तिवारी, सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
0 Comments