बलिया: प्रदेश सरकार के खेल मंत्री उपेंद्र तिवारी ने शुक्रवार को अमर शहीद विवेकानंद चौबे (सेना मेडल से सम्मानित) के गाँव चेरुइया में 192.76 लाख की लागत से भागड नाले पर बनने वाले पुल व चेरुइया, बगडा के मठिया, मोहान के मठिया तथा लोहरा के मठिया को जोडने वाली सड़क का शिलान्यास किया। इसका निर्माण लोक निर्माण विभाग करेगा। इसके बनने से एक सुलभ मार्ग की बाट जोह रही हजारों की आबादी को राहत मिलेगी। इससे पूर्व मंत्री श्री तिवारी ने सुबह 6:30 बजे से अपनी पद यात्रा के क्रम में नवादा, जितनी, हरपुर, जैतपुरा व मनियर गाँवों में घर-घर जाकर जनता से उनकी समस्यायें जानी।
उनके साथ विजय चौबे, नंदलाल सिंह, संजय दुबे, मुन्ना राय, जवाहर सिंह, अजय सिंह, अंजनी सिंह, मुन्ना बहादुर सिंह तथा पी डब्लू डी के अभियंता गण भी मौजूद रहे।
0 Comments