लेखपालो के आंदोलन को समाप्त कराने हेतु सरकार करे सकारात्मक पहल: रामगोविंद चौधरी


बलिया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधान सभा में विपक्ष के नेता रामगोविन्द चौधरी ने प्रेस को जारी नोट के माध्यम से लेखपाल संघ द्वारा पिछले एक पखवारे से चलाए जा रहे आन्दोलन को समाप्त कराने के लिए सरकार से सकारात्मक पहल करने का आग्रह किया है।

श्री चौधरी ने कहा कि लोकतंत्र में सभी लोगों एवं संगठनों को अपनी समस्या रखने का अधिकार है और लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत चुनी सरकार को उस समस्या के समाधान के दिशा में कार्य करना चाहिए।लेकिन अफ़सोस कि वर्तमान सरकार और उसके मुखिया को किसी की भी आवाज़ को सुनना पसन्द नही है। सिर्फ़ आवाज़ दबाना और आन्दोलन का दमन करना जानते है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि लेखपालों के आन्दोलन से अमजन प्रभावित है लोगों का जाति प्रमाण पत्र, निवास,आय प्रमाण पत्र नही बन पा रहा जिसके कारण प्रतियोगी परीक्षा देने वाले छात्र परेशान हो रहे है।रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी लेख़पाल संघ के आन्दोलन का समर्थन करती है तथा आन्दोलनकारी लेखपालों के ऊपर हो रही कार्यवाही को रोकने की माँग करती हैं।

नेता प्रतिपक्ष ने पार्टी प्रवक्ता सुशील पाण्डेय “कान्हजी” को निर्देशित भी किया कि आन्दोलनरत लेखपालों तक पार्टी के भावना को पहुँचाये।


Post a Comment

0 Comments