सूचना विभाग द्वारा एसपी, सीडीओ व एडीएम को उपलब्ध कराया गया कुल 21 हजार पम्पलेट
डीएम ने थाना, तहसील और ब्लाक के माध्यम से आमजन में वितरित करने के दिए निर्देश
बलिया: नागरिकता संशोधन अधिनियम (एनएए) व एनआरसी को लेकर आम जनता में व्याप्त भ्रांतियों एवं आशंकाओं को दूर करने के उद्देश्य से सूचना विभाग द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रदेश मुख्यालय से आए निर्देश के क्रम में, इसके लिए बकायदा पंपलेट छपवाए गए हैं। समस्त तहसील, थाना और विकास खंड के माध्यम से आमजन में इसका वितरण कराने का निर्देश जिलाधिकारी श्रीहरि प्रताप शाही ने दिया है।
सूचना विभाग द्वारा जनपद मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक को 11 हजार प्रति, अपर जिलाधिकारी को सभी छह तहसीलों के लिए तीन हजार प्रति, सीडीओ को प्रति ब्लॉक 400 के हिसाब से 6 हजार 800 और नगर मजिस्ट्रेट को दो सौ प्रति सोमवार को दे दी गई। जिलाधिकारी ने कहा है कि तहसील थाना और ब्लॉक के माध्यम से आम जनता में ये पम्पलेट पहुंच जाए, ताकि नागरिकता संशोधन अधिनियम और एनआरसी के प्रति लोगों में व्याप्त भ्रांतियां दूर हो सके। सूचना विभाग द्वारा छपवाए गए इस पंपलेट में कुल सात बिंदु पर विस्तृत जानकारी हैं, जिसको पढ़ने के बाद हर भ्रांति दूर हो जाएगी।
0 Comments