लखनऊ। यहां स्कूटी पर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को बिठाकर ले जा रहे राजस्थान में जहाजपुर सीट से कांग्रेस के विधायक धीरज गुर्जर को ड्राइविंग रूल्स का पालन नहीं करना भारी पड़ गया। गुर्जर शाम प्रियंका को स्कूटी पर बैठाकर रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी दारापुरी के घर ले गए थे।
लखनऊ ट्रैफिक पुलिस ने उनका 6100 रुपए का चालान काट दिया।
पुलिस ने बताया कि ड्राईविंग लाइसेंस नहीं होने से 2500, बिना हेलमेट गाड़ी चलाने से 500, ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर 300, खराब या फॉल्टी नंबर प्लेट के लिए 300 और गलत तरीके से गाड़ी चलाने पर 2500 रुपए का चालान किया गया है। उल्लेखनीय है कि प्रियंका ने शनिवार को लखनऊ में पैदल मार्च किया था।
प्रियंका का आरोप है कि वे दारापुरी के परिजनों से मिलने उनके घर जा रही थीं, लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच में ही रोक दिया। प्रियंका का कहना था कि पुलिस यह तय नहीं कर सकती कि मैं कहां जाऊंगी। काफी रोक-टोक के बाद वे किसी तरह स्कूटी पर सवार होकर दारापुरी के घर पहुंची थीं।
0 Comments