सुखपुरा/बलिया। संत यतीनाथ मंदिर परिसर में हनुमान जयंती समारोह के तीसरे और आखिरी दिन शुक्रवार को भक्तों ने हनुमान जी का श्र(ा पूर्वक पूजन अर्चन किया। वाराणसी से पधारे विद्वान आचार्य रामानंद पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच संत यतीनाथ, गौरी गणेश, वरुण, षोडश मातृका, सप्त घृत मातृका, सर्वतो भद्र मंडल के साथ हनुमान जी का पूजन कराया।इसी क्रम में हनुमानजी को नया वस्त्र धारण कराने के उपरांत वैदिक मंत्रोचार के साथ ध्वज भी बदला गया।पूजन में यजमान की भूमिका में स्नेहलता गुप्ता एवं रतन गुप्ता रहे।स्वीटी गुप्ता, प्रगति सिंह, रमावती देवी आदि काफी संख्या में महिलाएं मौजूद रहीं।
पूजन के पश्चात हवन में विभिन्न देवी देवताओं के नाम पर आहुति दी गयी। हवन में सुमेर गुप्ता,अशोक पटेल,सर्वदेव सिंह, रमाशंकर यादव, गणेश गुप्त,वीर बहादुर सिंह, विनय कुमार सिंह, मनोज सिंह लाल बाबू, यती सिंह शामिल रहे।मंदिर के पुजारी जीयुत पांडेय भी मौजूद रहे।दर्जनों लोगों ने राष्ट्र की समृ एवं खुशहाली के लिए हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ किया।संत यतीनाथ एवं पवन पुत्र के जयकारे के बीच लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।तीन दिनों तक चलने वाले हनुमान जयंती समारोह में प्रतिदिन असंख्य महिलाएं और पुरुष शामिल होते रहे।समारोह के समापन पर भक्तों ने अगले वर्ष यह समारोह भव्यता के साथ मनाने का संकल्प लिया।
0 Comments