रंगोली एवं खेलकूद प्रतियोगिता में दसवीं तथा बारहवीं की छात्राएं अव्वल


चिलकहर(बलिया)।  क्षेत्र के संत उड़िया बाबा इंटर कालेज कुरेजी पर आज खेलकूद व रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिस में आलू दौड़ जलेबी खेल कुर्सी रेस सायकल धीमी रेस सहित विभिन्न खेल का आयोजन चल रहा जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा प्रथम कक्षा 12वीं की छात्राएं द्वितीय कक्षा नौवीं की छात्रा ने तृतीय स्थान प्राप्त की वही आलू दौड़ व कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में प्रत्येक कक्षाओं से बच्चे प्रथम स्थान आए हैं।      
शनिवार की सुबह संत उडिया बाबा इंटर कॉलेज कुरेजी पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं कुमारी संध्या कुमारी शालू सिंह गरिमा सिंह शिवानी खरवार निवेदिता सिंह अन्नू रावत काजल सिंह प्रियंका पांडे अन्नू कुमारी सहित आदि लोग रहे उधर खेलकूद प्रतियोगिता में कुर्सी दौड़ में कक्षा 2 के छात्रों कृष्णा चौहान प्रथम कक्षा 4 में अंजली भारती प्रथम कक्षा पांचवीं के छात्र निक्की चौहान कक्षा आठ में कुमकुम प्रजापति उधर कुर्सी रेस प्रतियोगिता उधर आलू दौड़ प्रतियोगिता में कक्षा दो मनीष चौहान प्रथम शुभम प्रजापति देते हिमांशु तृतीय स्थान कक्षा तीन में शिवम यादव प्रथम राजा भरतरी द्वितीय मोहित तिथि कक्षा 4 में रघुनंदन प्रथम कृष्णा देती संजीव त्रिवेदी कक्षा 6 में अंकित कुमार प्रथम विकास ज्योति दीपक राजभ द्वितीय दीपक राजभर तृतीय कक्षा 7 में दीपक यादव प्रथम अजय वर्मा ज्योति विशाल गुप्ता तृतीय कक्षा 8 में श्वेता प्रथम व द्वितीय इस मौके पर ललन राम सत्येंद्र कुमार परमात्मा नंद यादव मोनू सर गीता मैडम रितु मिस सविता मिस ललन पांडे प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह अवनीश कुमार सिंह व्यवस्थापक आशुतोष सिंह आदि लोग शामिल रहे।


 

Post a Comment

0 Comments