बलिया। आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल बलिया के कैंप कार्यालय गुरुद्वारा रोड शहर बलिया में एक बैठक संपन्न हुआ इस बैठक के मुख्य अतिथि अरविंद गांधी प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश रहे इस अवसर पर व्यापारी श्री रविंद्र पटेल को संगठन का युवा जिला अध्यक्ष चुना गया। अरविंद गांधी ने श्री रविंद्र पटेल को बहुत-बहुत बधाई दिया साथी साथ यह निर्देश दिया कि एक माह के अंतर्गत अपना कमेटी बनाकर कार्यालय को प्रेषित करें। उपस्थित व्यापारियों को श्री अरविंद गांधी ने कहा कि हम सभी लोगों को व्यापारी हित में निरंतर काम करना होगा तभी समाज का हित होगा और समाज का उत्पीड़न रखेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर अवनीश गुप्ता, श्री राजेंद्र शर्मा, श्री आकाश पटेल, प्रीतम गुप्ता, गुड्डू सरदार आदि सैकड़ो व्यापारी उपस्थित रहे।
0 Comments