70 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के दिए निर्देश
नि:क्षय पोषण योजना के लाभार्थियों के भुगतान में प्रगति लाने के निर्देश
बलिया। मुख्य विकास अधिकारी श्री ओजस्वी राज की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने नि:क्षय पोषण योजना की समीक्षा के दौरान लाभार्थियों के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए एस.टी.एस. (टीबी) का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए कहा कि भुगतान में प्रगति सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने आर.सी.एच. पोर्टल पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनियर का अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सापेक्ष गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में कम प्रगति पाए जाने पर नाराज़गी प्रकट करते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, रसड़ा में लाभार्थियों एवं आशाओं के भुगतान में अपेक्षित प्रगति न पाए जाने पर प्रभारी चिकित्साधिकारी को प्रगति लाने के निर्देश दिए।
मुख्य विकास अधिकारी ने परिवार कल्याण कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलहरी, मनियर मुरली छपरा एवं पन्दह में बहुत कम प्रगति पाए जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए संबंधित प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कार्ययोजना बनाकर लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा के दौरान 70 वर्ष से अधिक आयु वाले लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि कुछ आशाओं के पास आवश्यक उपकरण नहीं है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी से कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि सभी आशाओं के पास आवश्यक उपकरण उपलब्ध रहे। उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित टीकाकरण में भी प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 275 आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर सी.एच.ओ. तथा ए.एन.एम. की उपलब्धता है। प्रत्येक आयुष्मान आरोग्य मंदिर पर माह के तीसरे शुक्रवार को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है।
बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. विजय यादव एवं सीएमएस डॉ. सुजीत यादव सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें।
0 Comments