बलिया : वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान की छोटी बहन का असामयिक निधन, क्षेत्र व जनपद शोक की लहर


दुबहड़/बलिया। प्रतिष्ठित अखबार व न्यूज ऐप के वरिष्ठ पत्रकार इमरान खान की छोटी बहन नरगिश खान (30 वर्ष) का बीएचयू वाराणसी में इलाज के दौरान निधन हो गया। वह कुछ दिनों से बीमार थीं और अस्पताल में भर्ती थीं। उनके निधन की खबर से परिवार और परिचितों में शोक की लहर दौड़ गई। नमाज-ए-जनाजा बसंतपुर में अदा की गई, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने शिरकत कर उन्हें अंतिम विदाई दी। परिजनों और शुभचिंतकों ने दिवंगत आत्मा की मग़फिरत के लिए दुआ की। नरगिश अपने पीछे 7 वर्ष का पुत्र आकिब खान तथा 3 वर्ष पुत्री मन्नत खान को सदा के लिए छोड़कर दुनिया को अलविदा कह गई।



Post a Comment

0 Comments