बलिया। आज जे के एसोसिएट्स पर टैक्स बार बलिया के अधिवक्ताओं ने बड़े ही धूमधाम से हिंदुस्तान के भूतपूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म जयंती केक काटकर मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई के प्रतिमा पुष्प अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर विद्वान अधिवक्ताओं ने उनके राजनीतिक जीवन पर प्रकाश डाला एवं वर्णन किया है। भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी को ऐसी आदर्श विभूति के रूप में याद कर रहा है, जिन्होंने अपनी सौम्यता, सहजता और सहृदयता से करोड़ों भारतीयों के मन में खास जगह बनाई। पूरा देश उनके योगदान के प्रति कृतज्ञ है। उनकी राजनीति के प्रति कृतार्थ है।
0 Comments