बलिया : भाजपा सरकार में आदिवासी जनजाति समुदाय का उत्पीड़न चरम पर..

 


बलिया। 5 नवंबर 2023 को गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक बलिया मॉडल तहसील के समीप की गई। अध्यक्षता गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के तहसील अध्यक्ष संजय गोंड तथा संचालन मनोज शाह ने किया! बैठक को संबोधित करते हुए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री उत्तर प्रदेश प्रभारी अरविंद गोंडवाना ने कहा कि बलिया जिले में आदिवासी जनजाति समुदाय का उत्पीड़न चरम पर है। भू माफिया द्वारा अपनी पुश्तैनी जमीन कब्जा करने के कारण, न्याय न मिलने के कारण पिछले दिनों मा. मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में एक जनजाति खरवार समुदाय के व्यक्ति द्वारा हताशा में आकर अपने आप को आग के हवाले कर दिया गया फिर भी उस पीड़ित खरवार परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। संवैधानिक कानूनी कार्रवाई करने के बजाय जिला प्रशासन, तहसील प्रशासन और पुलिस प्रशासन उक्त भू माफिया के पक्ष में ही खड़ी नजर आती है। इसके साथ ही तहसील प्रशासन का भी रवैया भी आदिवासी जनजाति विरोधी ही है। जब आदिवासी जनजाति की भूमि किसी अन्य को बिक्री रजिस्ट्री न होने का कानून है तो फिर वह भू माफिया आदिवासी जनजाति खरवार परिवार की भूमि कैसे अपने नाम से बैनामा रजिस्ट्री करा सकता है। पीड़ित खरवार द्वारा कई बार बार-बार जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन को लिखित शिकायत की गई। इसके बावजूद भी प्रशासन उक्त भू माफिया के पक्ष में ही खड़ी नजर आती रही। पूरा का पूरा घटना कम प्रशासन की असंवेदनशीलता का नतीजा है। अरविंद गोंडवाना ने आगे कहा कि यदि पीड़ित खरवार समुदाय को न्याय नहीं मिला और उक्त भू माफिया के चंगूल से आदिवासी जनजाति खरवार समुदाय की भूमि मुक्त नहीं कराया गया तो जिले के आदिवासी जनजाति समुदाय के लोग सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी प्रदेश की भाजपा सरकार व जिला प्रशासन की होगी।





Comments
Popular posts
बलिया : विभिन्न गंगा घाटों पर महिलाओं को वस्त्र बदलने के लिए मदद संस्थान ने लगवाया स्थाई टेंट
Image
बलिया : बदलते मौसम में स्वास्थ्य का रखें खास ख्याल, बरतें ये सावधानियां : डॉ0 संतोष कुमार सिंह
Image
पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा पुलिस लाइन में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के पालन हेतु दिलायी गयी शपथ
Image
बलिया के इस क्षेत्र में सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक विद्युत आपूर्ति रहेगी बाधित
Image
यूपी परिवहन विभाग ने 6000 से ज्यादा बस कंडक्टर के पदों पर निकाली भर्ती, बिना परीक्षा आवेदन हुए शुरु
Image