लखनऊ 04 नवम्बर 2023। आज माननीय केंद्रीय गृह राज्य मंत्री श्री अजय मिश्र ’टेनी‘ ने माननीय विधायक श्री योगेश वर्मा तथा अपर मंडल रेल प्रबंधक (परिचालन) श्री विक्रम कुमार की उपस्थिति में लखीमपुर रेलवे स्टेशन पर अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत किए जा रहे आधुनिकीकरण तथा विकास कार्यों की प्रगति का निरीक्षण किया। निरीक्षण के आरंभ में वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (द्वितीय) श्रीमती मानसी मित्तल ने माननीय केंद्रीय मंत्री को लखीमपुर स्टेशन के प्रस्तावित मानचित्र के माध्यम से हो रहे निर्माण कार्यों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्रदान की।
तत्पश्चात श्री मिश्र ने स्टेशन पर विभिन्न कार्य स्थलों पर जा कर निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को अपने सुझाव भी प्रदान किए।
इस अवसर पर मण्डल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर, जनसम्पर्क अधिकारी, सहायक मण्डल वाणिज्य प्रबंधक/प्रथम एवं सहायक मण्डल इंजीनियर/मैलानी तथा अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे। उक्त आशय की जानकारी महेश गुप्ता जनसंपर्क अधिकारी पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ ने दी।
addComments
Post a Comment