मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने वाराणसी मंडल पर 74वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया


वाराणसी 27 जनवरी, 2023; मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने वाराणसी मंडल पर 74 वाँ गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी, 2023 को पूर्वोत्तर रेलवे मिनी स्टेडियम, लहरतारा में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस समारोह में उन्होंने रेलवे सुरक्षा बल के जवानों, रेलवे स्काउट एवं गाइड के सदस्यों तथा पूर्वोत्तर रेलवे विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत परेड की सलामी ली। इसके साथ ही परेड द्वारा राष्ट्र ध्वज को सलामी दी गयी। । इस अवसर पर मुख्य परियोजना प्रबंधक (गति शक्ति) श्री कौशलेश सिंह, मंडल महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती सुजाता पाण्डेय समेत सभी शाखाधिकारी एवं भारी संख्या में रेलवे कर्मचारी उपस्थित थे।


गणतंत्र दिवस के अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक श्री रामाश्रय पाण्डेय ने सभी को बधाई एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि आज का दिन हम सभी को अपने संविधान के प्रति निष्ठा व्यक्त करने की प्रेरणा देता है। 



भारत के लिए गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि गौरव और सम्मान है। यह दिवस हर भारतीय का अभिमान है, अनगिनत लोगों की कुर्बानी के बाद भारत मां को 15 अगस्त 1947 को आजादी मिली थी, लेकिन उसे स्वतंत्रता का आकार 26 जनवरी 1950 को मिला, क्योंकि इसी दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। भारत का संविधान एक लिखित संविधान है। हमारे संविधान को बनने में 2 साल 11 महीने और 18 दिन का समय लगा था। 395 अनुच्छेदों और 8 अनुसूचियों के साथ भारतीय संविधान दुनिया में सबसे बड़ा लिखित संविधान है। 26 जनवरी 1950 को डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने गवर्नमेंट हाउस के दरबार हॉल में भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। भारत के पहले गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि इंडोनेशिया के राष्ट्रपति गुरुपों थे। 'गणतंत्र' का अर्थ है- देश में रहने वाले लोगों की सर्वोच्च शक्ति और सही दिशा में देश के नेतृत्व के लिए राजनीतिक नेता के रूप में अपने प्रतिनिधि को चुनने के लिए केवल जनता के पास अधिकार है। इसलिए भारत एक गणतंत्र देश है, जहां आम जनता अपने प्रधानमंत्री को सांसदों के माध्यम से चुनती है। भारत में पूर्ण स्वराज' के लिए हमारे महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों ने बहुत संघर्ष किया। उन्होंने अपने प्राणों की आहुति दी जिससे कि हमारी आने वाली पीढ़ी स्वतंत्र देश में साँस ले सके और हम देश को आगे बढ़ाने के लिए मेहनत करें।

हमारे देश के महान नेता और स्वतंत्रता महात्मा गांधी, सुभाष चन्द्र बोस, भगत सिंह, चन्द्रशेखर आजाद, लाला लाजपत राय, पंडित जवाहर लाल नेहरू, सरदार बल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री आदि हैं। भारत को एक आजाद देश बनाने के लिए इन लोगों ने अंग्रेजों के खिलाफ लगातार लड़ाई लड़ी। अपने देश के लिए हम उनकी कुर्बानी को कभी नहीं भूल सकते हैं। हमें ऐसे महान अवसरों पर इन्हें याद करते हुए सलामी देनी चाहिए। केवल इन लोगों की वजह से ये मुमकिन हुआ कि हम आज एक स्वतंत्र देश के नागरिक है।

हम सभी के लिए यह हर्ष का विषय है कि इसी 26 दिसम्बर, 2022 को मंडल के हथुआ-पंचदेवरी 32 किलोमीटर खण्ड के विद्युतीकरण के साथ ही वाराणसी मंडल के सभी रेल खण्डों के विद्युतीकरण का कार्य पूरा हो गया है। इसी प्रकार मण्डल के सहतवार-बलिया, ज्ञानपुर रोड-हंडियाखास-रामनाथपुर, फेफना-गाजीपुर सिटी, मुफ्तीगंज-डोभी, फेफना-रसड़ा, सठियांव-फरिहा रेल खण्डों के 186 ट्रैक किमी का दोहरीकरण कार्य विद्युतीकरण के साथ पूरा किया गया है। इसी क्रम में मंडल के हंडिया खास, देवरिया सदर, उनौला, निगतपुर, चितबडागाँव, सहतवार, फरिदहा हाल्ट, गंगौली हाल्ट, मुफ्तीगंज, सहेड़ी हाल्ट, केराकत, कछवा रोड, राजातालाब, फरिहा एवं सठियांव स्टेशनों पर पैदल उपरिगामी पुल का प्रावधान किया गया है । इसके साथ ही साथ मंडल के सठियांव, क्षफरिहा, गंगौली हाल्ट, मुफ्तीगंज, केराकत, बैतालपुर, नूनखार, कटका, राजातालाब, गौतम स्थान, रामनाथपुर, शाहबाजकुली, ताजपुर डेहमां, ढ़ोंढाडीह, रसड़ा एवं चिलकहर स्टेशनों के प्लेटफार्मों के विस्तार एवं उच्चीकरण किया गया।

आय के क्षेत्र में भी वाराणसी मंडल ने उल्लेखनीय प्रगति की है, वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर, 2022 तक 03.06 करोड़ यात्रियों ने यात्रा की, जो विगत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 87.37% अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में यात्री यातायात से रू०741.26 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 44.48% अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर, 2022 तक माल यातायात से रू० 60.17 करोड़ की आय हुई, जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 21.30% कम है। इस वित्त वर्ष में माह दिसम्बर, 2022 तक बिना टिकट, अनियमित रूप से बिना बुक किये सामान के मामले पकड़े गये यात्रियों से कुल रू० 30.41 करोड़ रेल राजस्व की प्राप्ति हुई जो गत वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 54.29 प्रतिशत अधिक है। वर्तमान वित्त वर्ष में माह दिसम्बर, 2022 तक सकल राजस्व के रूप में रु 850.90 करोड़ की प्राप्ति हुई, जिसमें से रू० 782.91 करोड़ कोचिंग से, रू० 60.17 करोड़ माल यातायात से तथा रू० 7.82 करोड़ सण्ड्री आय से प्राप्त हुये।

इसी प्रकार यात्री सुविधा हेतु विकास कार्यों में मंडल के 15 स्टेशनों-हंडिया खास, देवरिया, उनौला, निगतपुर, चितबडागाँव, सहतवार, फरिदहा हाल्ट, गंगौली हाल्ट, मुफ्तीगंज, सहेड़ी हाल्ट, केराकत, कछवां रोड, राजातालाब, फरिहा एवं सठियांव पर इस वर्ष पैदल उपरिगामी पुल का निर्माण किया गया। यात्री सुविधा हेतु बलिया स्टेशन पर एक सेट (02 अदद) एस्केलेटर तथा बनारस स्टेशन के PF-8 पर 01अदद लिफ्ट की स्थापना की गयी। इसके अतिरिक्त गाजीपुर सिटी स्टेशन पर 01 अदद लिफ्ट तथा देवरिया सदर स्टेशन पर 01 सेट (02 अदद) एस्केलेटर की स्थापना का कार्य प्रगति पर है जिसे मार्च 2023 तक पूरा कर लिया जाएगा। बनारस रेलवे स्टेशन पर VIP लाउंज/AC लाउन्ज, महिला/पुरुष डॉरमेट्री रूम में एक-एक नया AC (2 टन-03 अदद) लगाया गया। इस वर्ष 22 स्टेशनों पर उच्च तल प्लेटफार्म के निर्माण एवं विस्तार का कार्य पूरा किया गया। इस वर्ष बनारस स्टेशन पर एक अतिरिक्त पूरी लम्बाई का वाशिंग पिट लाइन का कार्य पूरा किया गया । भटनी जं0 स्टेशन पर फ़ाइव लाइन ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का प्रावधान किया गया है, जिस पर गाड़ियों के आगमन/प्रस्थान की सूचना तथा विज्ञापनों का प्रसारण किया जा सकेगा। प्लेटफार्म संख्या-1, 2, 3 तथा 4 पर कोच गाइडेंस सिस्टम का प्रावधान किया गया है। साथ ही स्टेशन पर 6 अदद सिंगल लाइन ट्रेन इंडिकेशन बोर्ड का भी प्रावधान किया गया है। छपरा ग्रामीण स्टेशन पर अनारक्षित टिकट प्रणाली का प्रावधान किया गया है।

हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि वाराणसी में 19 नवम्बर से 14 दिसम्बर, 2022 तक माननीय प्रधानमंत्री जी के प्रेरणा से काशी-तमिल संगमम का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। काशी तमिल संगमम के दौरान साहित्यकारों, छात्रों एवं कामगारों के चार दलों का बनारस स्टेशन पर आगमन हुआ। इसी क्रम में माननीय रेल मंत्री महोदय ने 09 दिसम्बर, 2022 की शाम को बी. एल.डब्लू. में आयोजित कार्यक्रम में काशी- तमिल संगमम के डेलीगेट्स के साथ उनके अनुभव को साझा किया। इस अवसर पर माननीय रेल मंत्री जी ने इस आयोजन में रेलवे की भूमिका की सराहना की। इसी कार्यक्रम में काशी- तमिल संगमम में आये डेलीगेट्स ने इस सफल एवं अविस्मरणीय आयोजन के लिये माननीय प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश, जिला प्रशासन, IRCTC एवं रेलवे प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

वर्ष 2022-23 में पूर्वोत्तर रेलवे ने हर क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। ये उपलब्धियों पूर्वोत्तर रेलवे के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है जिसके लिये आप सभी बधाई के पात्र हैं। मुझे आशा ही नहीं अपितु पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सामूहिक प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर रहेगा और भारतीय रेल को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा। एक बार पुनः मैं आप सभी को तथा आपके परिवारजनों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूँ। आज वसंत पंचमी भी है, इस अवसर पर आप सभी को बसंत पंचमी की भी हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर मंडल कला समिति एवं भारत स्काउट एण्ड गाइड जिला संघ के स्काउट एण्ड गाइड्स द्वारा देश भक्ति गीतों के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनोरम प्रस्तुति दी गयी।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित परेड में शामिल प्रत्येक टुकड़ी यथा रेलवे सुरक्षा बल, स्काउट गाइड जिला संघ तथा मंडल कला समिति को मंडल रेल प्रबंधक ने नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की। कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने किया।

अशोक कुमार

जन संपर्क अधिकारी, वाराणसी।



Comments