पीडब्ल्यूड ENC व पीडब्ल्यूडी कानपुर की टीमों के मध्य मैच खेला गया दूसरा सेमीफाइनल मैच


लखनऊ। यू0पी0 पी0डब्लू0डी0 स्पोर्ट्स क्लब द्वारा विभागीय क्रिकेट प्रतियोगिता (चतुर्थपीडब्लूडी कप) का आयोजन सहारा सी0एस0डी0 स्टेडियम, गोमती नगर, लखनऊ में  किया जा रहा है जिसमें प्रदेश भर से 15 विभागीय टीमों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है। क्लब के महामंत्री पंकज यादव ने बताया कि आज दिनांक 31.12.2022 को दूसरा सेमीफाइनल मैच  पीडब्ल्यूड ENC  व पीडब्ल्यूडी कानपुर की टीमों के मध्य मैच खेला गया। 


पीडब्ल्यूडी ENC  ने टॉस जीतकर पहले बोलिंग किए जाने का निर्णय लिया पीडब्ल्यूडी कानपुर तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर  147रन बनाए गए जिसमें रोहित ने 27 रन अभिषेक यादव ने 24 रन की शानदार पारी खेली गई पीडब्ल्यूडी ENC की तरफ से अवनीश ने चार विकेट व विवेक सौरभ ने 3 विकेट  प्राप्त किए जिसके जवाब में पीडब्ल्यूडी ENC द्वारा 13.4ओवर में 5 विकेट गंवाकर लक्ष्य का पीछा करते हुए शानदार जीत हासिल की  जिसमें अवनीश ने शानदार 60 रन की पारी खेली वह विवेक यादव ने 23 रन की नॉटआउट पारी खेली और अपनी टीम को फाइनल में प्रवेश कराया पीडब्ल्यूडी कानपुर की तरफ से सत्येंद्र उमराव ने शानदार बॉलिंग करते हुए 3 विकेट प्राप्त किए परंतु अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच ENC टीम बनाम पीडब्ल्यूडी चैंपियन स्ट्राइकर के बीच खेला जाना है मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अवनीश को मिला परंतु उनके ग्राउंड पर अनुपस्थित होने कारण से टीम के ताबड़तोड़ बल्लेबाज सुजीत सिंह व शिवेश ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्राप्त किया।



  

 ,

Post a Comment

0 Comments