बलिया : लो पाली टनल विधि शब्जी की खेती से अधिक आय प्राप्त करने में हो रही मददगार

 


बलिया। कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से माँ सुरसरी सेवा संस्थान कथरिया द्वारा गड़वार ब्लॉक के शाहपुर गाँव में एफएसपीएफ परियोजना में तीन गाँव के लघु एवं सीमांत किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन हेतु जागरूकता कार्यक्रम/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि एलडीएम राजकुमार पाण्डेय, डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव ने द्वीप प्रज्वलन कर किया। 


इस दौरान एलडीएम राजकुमार पाण्डेय ने किसानो से लो पाली टनल परियोजना की जानकारी एवं फीड बैक लेते हुए आयोजित जागरूकता कार्यक्रम और किसान गोष्ठी में किसानों को संबोधित करते हुए आशा व्यक्त किया कि इस परियोजना से जुड़े किसान अपनी मेहनत से अपनी आय को न केवल दोगुना करने में सफलता प्राप्त करेंगे बल्कि अन्य किसानों के लिए मार्गदर्शक बनने का भी काम करेंगे, इस दौरान डीडीएम नाबार्ड मोहित यादव ने कहा कि परीयोजना से जुड़कर इस तकनीकी का प्रयोग कर किसान आफ सीजन सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर कर रहे हैं, जिससे उनका आर्थिक एवं सामाजिक विकास हो रहा हैं, साथ ही क्षेत्र के अन्य किसानों को प्रेरित करने का कार्य कर रहे हैं।


इस दौरान परियोजना प्रमुख डॉ अशोक कुमार सिंह, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष कृषि संकाय, टीडी कॉलेज बलिया ने उपस्थित प्रगतिशील किसानों को उक्त परियोजना के बारे में बताया कि लो पॉली टनल का अपना एक सूक्ष्म वातावरण होता है जो तापमान, नमी, आपेक्षिक आद्रता, पोषण तथा वृद्धि एवं विकास को नियंत्रित करता है, इसलिए आफ सीजन सब्जियों की खेती एवं बीज उत्पादन इस तकनीक से उपयोगी एवं लाभदायक है, लो पॉली टनल  में पतिदार, जड़वाली, कंद वाली तथा फल फूल वाली सभी प्रकार के सब्जियों की खेती करना आसान है, दूसरी तरफ इसमें सिंचाई प्रबंधन, खाद उर्वरक प्रबंधन, रोग व कीट प्रबंधन एवं मृदा का संरक्षण करना आसान एवं कम खर्चीला है, इस तकनीक के माध्यम से किसान अपना सामाजिक एवं आर्थिक विकास कर आत्मनिर्भर बन सकते हैं, साथ ही इस दौरान किसानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उचित समाधान किया गया, परियोजना प्रबंधक राजनारायण सिंह ने कहा कि लो पॉली टनल तकनीकी के माध्यम से किसान बेमौसम सब्जियों का उत्पादन कर अत्यधिक लाभ कमा सकते हैं, उन्होंने बताया कि सब्जी की खेती को करने के लिए लो पॉली टनल तकनीकी एक सर्वोत्तम तकनीकी है, इस तकनीक से खेती करने पर ऑफ सीजन सब्जियों की उपलब्धता से किसानों को सम्मानजनक दोगुने से अधिक आय होती हैं। 


इस दौरान सभी अधिकारियों द्वारा किसानो के खेत पर जाकर लो पाली टनल तकनीक का अवलोकन किया एवं उनकी समस्याओं का उचित जानकारी देकर समाधान किया गया, कार्यक्रम का संचालन प्रगतिशील किसान जयप्रकाश सिंह ने तथा सभी का आभार माँ सुरसरी सेवा संस्थान, कथरिया के सचिव डॉ सुधीर कुमार सिंह ने किया, इस दौरान जयप्रकाश कुशवाहा, चंद्रभान सिंह, श्रीकृष्ण सिंह सहित शाहपुर, कोटवा एवं थुम्हाउत्तम गांव के सभी चयनित एवमं अन्य किसान मौजूद रहे। 



Post a Comment

0 Comments